scriptएमपी में अफसरों की नाक के नीचे दैनिक वेतनभोगी ने किया लाखों का घोटाला | mp news In Nagar Parishad daily wage earner committed fraud of 18 Lakh | Patrika News
जबलपुर

एमपी में अफसरों की नाक के नीचे दैनिक वेतनभोगी ने किया लाखों का घोटाला

mp news: फर्जी टैक्स रसीदें काटकर दैनिक वेतनभोगी ने किया 18 लाख से ज्यादा का गबन…।

जबलपुरMar 29, 2025 / 05:34 pm

Shailendra Sharma

jabalpur
mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर की पाटन नगर परिषद में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। नगर परिषद में काम करने वाले एक दैनिक वेतनभोगी ने अधिकारियों की नाक के नीचे बैठकर इस घोटाले को अंजाम दिया। अब जब घोटाला उजागर हुआ तो सीएमओ की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिस दैनिक वेतनभोगी ने ये सारा घोटाला किया है उसे दिसंबर 2024 में नौकरी से हटाया जा चुका है और अब वो फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

अफसरों की नाक के नीचे 18 लाख का घोटाला

पाटन नगर परिषद में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सोमेश गुप्ता ने फर्जी टैक्स रसीदें काटकर 18 लाख रूपये से ज्यादा का घोटाला किया है। सोमेश गुप्ता के खिलाफ सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। बताया गया है कि दैनिक वेतनभोगी सोमेश गुप्ता को नगर परिषद के राजस्व विभाग में टैक्स वसूली और रसीद काटने का जिम्मा सौंपा गया था। साल 2023 में पोर्टल में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे टैक्स वसूली का काम ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन होने लगा। 2024 में जब सर्वर बहाल हुआ और डेटा रिस्टोर किया गया, तब खुलासा इस घोटाले का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें

मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…


पत्नी के खाते में जमा किए 8.60 लाख रूपये


जांच में पता चला है कि 2023-24 के बीच दैनिक वेतन भोगी सोमेश गुप्ता ने कई फर्जी टैक्स रसीदें काटी थीं और वसूली गई राशि को अपने पास रख लिया था। साल 2024 तक सोमेश ने करीब 18 लाख रुपए का गबन किया। उसने इस रकम में से 8.60 लाख रुपए अपनी पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। सोमेश साल 2016 से नगर परिषद पाटन में पदस्थ था और उसे उसके बड़े भाई जो कि भाजपा के पूर्व पार्षद रहे हैं कि सिफारिश पर नौकरी पर रखा गया था। ये भी पता चला है कि सोमेश गुप्ता लग्जरी लाइफ जीता था। मामला दर्ज होने के बाद से सोमेश फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में अफसरों की नाक के नीचे दैनिक वेतनभोगी ने किया लाखों का घोटाला

ट्रेंडिंग वीडियो