इन गांवों की फसलें चौपट
आग लगने से ग्राम बरकाछार, इमलिया, महगवां, कूड़ा सहित कई दूसरे गांव। जो कि जंगल से सटे हैं। उनकी खड़ी फसलें जलकर राख हो गई है। बता दें कि, पहाड़ी पर रानी दुर्गावती का किला भी है। वहां पर भगवान शिव का मंदिर भी है।
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर-दमोह सीमा के जंगल में 100 एकड़ का जंगल जलकर खाक हो गया। कई किसानों की फसलें भी जल गई हैं।
जबलपुर•Mar 10, 2025 / 08:42 pm•
Himanshu Singh
Hindi News / Jabalpur / 100 एकड़ का जंगल जलकर राख, पेड़-पौधे भी नहीं बचे, कई गांवों के किसानों को बड़ा नुकसान