ये दिल दहला देने वाली घटना जिले के अंतर्गत आने वाले बरेला थाना इलाके के महगवां की है। यहां एक पिकअप में सवार होकर एक ही परिवार के 30 लोग सगाई करने मंडला जा रहे थे। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर 4 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया, जिसमें महिला समेत तीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना में 27 लोग घायल हैं।
यह भी पढ़ें- शिवरात्रि पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा, दीए से भड़की आग में 11 लोग झुलसे, एक गंभीर घटना के बाद मौके पर मची चीख-पुकार
पूरा परिवार तिलवारा थाना क्षेत्र के ऐंठाखेड़ा का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तत्काल ही सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर पहुंचाया। जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
हादसे में 3 की मौत
घायलों के परिजन राजकुमार नरेती ने बताया कि, ऐंठाखेड़ा से सभी लोग बरेला के चुरईखानी गांव सगाई में जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो गई। वाहन में बच्चे समेत 30 लोग सवार थे। 3 की मौत हो गई है। मृतकों में मेरसिंह कुलस्ते, हिरोंदाबाई, धूमकेती रामेश्वर मुरारी की मौत हो गई।