scriptसाथ जिएंगे, साथ मरेंगे… एमपी के जबलपुर में जिंदगी भर साथ रहे दंपत्ति ने एक साथ दम तोड़ा | Husband and wife died together in Majhgawan of Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

साथ जिएंगे, साथ मरेंगे… एमपी के जबलपुर में जिंदगी भर साथ रहे दंपत्ति ने एक साथ दम तोड़ा

Husband wife died together in Majhgawan- एमपी के जबलपुर में जीवनभर साथ रहे दंपत्ति ने एक साथ दम भी तोड़ा।

जबलपुरApr 22, 2025 / 05:33 pm

deepak deewan

Husband and wife died together in Majhgawan of Jabalpur

Husband and wife died together in Majhgawan of Jabalpur

Husband wife died together in Majhgawan – कुछ ही दिनों में टूटती शादियों के दौर के बीच पति-पत्नी के प्यार के अटूट रिश्ते की एक राहत भरी खबर आई है। एमपी के जबलपुर में जीवनभर साथ रहे दंपत्ति ने एक साथ दम भी तोड़ा। मंगलवार की सुबह काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। बेटे ने खिड़की से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। माता-पिता दोनों ही एक ही रस्सी के सहारे फांसी पर लटके हुए थे। माना जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की। दरअसल पति-पत्नी को गंभीर बीमारियां थीं और वे एक दूसरे का दुख बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में जिंदगी भर हर कदम पर साथ निभानेवाले दंपत्ति ने प्राण त्यागने का निर्णय ले लिया और एक साथ ही फांसी के फंदे में झूल गए। हालांकि दंपत्ति की मौत से लोग दुखी हो उठे लेकिन मरते दम तक साथ निभाने और एक दूसरे के प्रति उनके प्यार की दास्तां भी कही- सुनी जा रही है।
जबलपुर के मझगवां के सिंगोली में बुजुर्ग दंपती ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने एक ही रस्सी का फंदा बनाकर छत के हुक से लटक कर फांसी लगाई। सूचना पर मृतकों के बच्चे और फिर मझगवां पुलिस मौके पर पहुंच तथा दंपत्ति के शव बरामद किए। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल भेज दिए।
यह भी पढ़ें

एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई बड़े अधिकारियों को हटाया, 35 अफसर हुए इधर से उधर


दोनों ने एक साथ आत्महत्या की

पुलिस ने बताया कि मृतक राजकुमार पटेल और उनकी पत्नी पार्वती बाई के शव फंदे पर लटके मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि दोनों ने एक साथ आत्महत्या की हालांकि मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 82 साल के राजकुमार और 80 साल की उनकी पत्नी पार्वती बाई को कई बीमारियां थीं। दंपती के तीन बेटे-बहू हैं जिनमें सबसे छोटा बेटा मां पिता के साथ ही रहता था। बेटे ने बताया कि मां-पिता दोनों को दिल की बीमारी सहित अन्य गंभीर बीमारी भी थी।
यह भी पढ़ें

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मामला: सरकारी विभागों में नियुक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सुझाव

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहना योजना में बड़ा बदलाव, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान


राजकुमार पटेल और उनकी पत्नी ने एक साथ आत्महत्या की। उन्होंने एक नायलॉन की रस्सी को लोहे के हुक में फंसाया और स्टूल के सहारे खड़े होकर फांसी के फंदे पर लटक गए। पीएम के बाद दोनों का अंतिम संस्कार भी एक साथ किया गया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि आशंका है कि दोनों ने आत्महत्या की। हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी।

Hindi News / Jabalpur / साथ जिएंगे, साथ मरेंगे… एमपी के जबलपुर में जिंदगी भर साथ रहे दंपत्ति ने एक साथ दम तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो