scriptराजस्थान के ट्रक ने जबलपुर के दो युवकों को कुचला, तड़प-तड़पकर मौके पर दम तोड़ा | horrible road accident in jabalpur, two young boy spot dead | Patrika News
जबलपुर

राजस्थान के ट्रक ने जबलपुर के दो युवकों को कुचला, तड़प-तड़पकर मौके पर दम तोड़ा

horrible road accident: एक तेज रफ्तार ट्रक ने गुरुवार दोपहर को दो युवकों की बेरहमी से जान ले ली।

जबलपुरMar 20, 2025 / 05:44 pm

Lalit kostha

Bikaner Horrific Accident High Speed Truck Hits 3 Bike Riders Die

प्रतीकात्मक तस्वीर

horrible road accident: एक तेज रफ्तार ट्रक ने गुरुवार दोपहर को दो युवकों की बेरहमी से जान ले ली। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसा नजारा जीवन भर नहीं भुलाया जा सकता है। जब आंखों के सामने ही युवकों ने दम तोड़ा हो। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मप्र में आदिवासियों को जमीन बेचने कौन दाल रहा ‘दबाव’, अब एसडीएम करेंगे जांच

road accident
पत्रिका फोटो
horrible road accident: जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर में बरेला शारदा मंदिर के पास जबलपुर की ओर तेजी से चले आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 9 जी8 3032 ने बाइक क्रमांक एमपी 20 जेडएच 6234 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे युवक और उसके साथी नीचे गिर गए और इसी बीच ट्रक उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया। ट्रक के नीचे आते ही युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बरेला थाना प्रभारी के अनुसार एक्सीडेंट में मृत युवकों की शिनाख्त की जा रही है। ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके। बाइक सवारों को कुचलने के बाद ट्रक ने एक कार को भी टक्कर मार दी, हालांकि कार सवार बाल बाल बच गए, लेकिन घायल होने के चलते उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Jabalpur / राजस्थान के ट्रक ने जबलपुर के दो युवकों को कुचला, तड़प-तड़पकर मौके पर दम तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो