कॉलेजों में नए सत्र से शुरू होंगे Health care course, मप्र के इन कॉलेजों का हुआ चयन
Health care course : हेल्थ केयर और फार्मास्यूटिकल उद्योग में बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र से कॉलेजों में नए हेल्थ केयर पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
Health care course : हेल्थ केयर और फार्मास्यूटिकल उद्योग में बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र से कॉलेजों में नए हेल्थ केयर पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इनमें बीएससी इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट, बीएससी फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी, बीएससी मार्केटिंग एंड सेल्स फार्मा एंड मेड टेक शामिल हैं।
नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से सबद्ध तीन कॉलेजों का चयन किया गया है। इनमें होम साइंस कॉलेज, मॉडल साइंस कॉलेज और कटनी का तिलक पीजी कॉलेज शामिल हैं। इन संस्थानों में पहले से शैक्षिक मानक और हेल्थ केयर क्षेत्र से सबंधित शिक्षा देने की क्षमता है। जानकारों के अनुसार अभी सीमित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। आगामी समय में छात्रों की संया बढऩे पर सीटों की संया बढ़ाई जाएगी।
Health care course : स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ रही मांग
होमसाइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.समीर शुक्ला ने कहा कि नए पाठ्यक्रम विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए उपयोगी साबित होंगे। खासकर उन छात्रों के लिए जो स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद हेल्थ केयर क्षेत्र में कपनियों और सरकार का फोकस बढ़ा है।
Health care course : कॉलेज में नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसके लिए कुछ व्यवस्थाएं पहले से मौजूद हैं। आवश्यकता पर बाहर से फैकेल्टी हायर करेंगे। इस सबंध में जल्द ही दिशा निर्देश मिलेंगे।
डॉ. एएल महोबिया, प्राचार्य ऑटोनोमस मॉडल साइंस कॉलेज
Hindi News / Jabalpur / कॉलेजों में नए सत्र से शुरू होंगे Health care course, मप्र के इन कॉलेजों का हुआ चयन