scriptएमपी के इस शहर में उड़ान बढ़ी, 90 फीसदी हुआ फ्लायर्स का ग्राफ | Flights increased in this city of MP, graph of flyers reached 90% | Patrika News
जबलपुर

एमपी के इस शहर में उड़ान बढ़ी, 90 फीसदी हुआ फ्लायर्स का ग्राफ

Flights Update : कई शहरों के लिए कनेक्टिविटी नहीं, एयरपोर्ट की क्षमता का नहीं हो रहा उपयोग

जबलपुरMar 04, 2025 / 02:42 pm

Lalit kostha

Flight Schedule Change

Flight Schedule Change

Flights Update : शहर के एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली और आने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने से फ्लायर्स की संख्या बढ़ गई है। पिछले कुछ दिन के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए, तो यह साफ होता है कि कई बार यह ग्राफ 90 फीसदी तक पहुंच जाता है। कई बार तो इमरजेंसी में फ्लाइट्स में सीट बुक कराना हो तो महंगे दामों में सीट बुक करानी पड़ती है। कई बार सीट नहीं मिलती। शहर के लोग वायु सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन कई शहरों के लिए कनेक्टिविटी नहीं है।

60 साल लग गए तब आया वॉटर टैंक साफ करने का मुहूर्त, कई साल पिलाया गंदा पानी

Flights Update : कई शहरों के लिए कनेक्टिविटी नहीं, एयरपोर्ट की क्षमता का नहीं हो रहा उपयोग

Flights Update

Flights Update : जबलपुर से उड़ान

  • जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर
  • जबलपुर-मुंबई-जबलपुर
  • जबलपुर-हैदराबाद-जबलपुर
  • जबलपुर-इंदौर-जबलपुर
  • जबलपुर-बिलासपुर-जबलपुर
  • जबलपुर भोपाल जबलपुर
  • जबलपुर बैंगलूरु जबलपुर
Flights Update

Flights Update : रोजाना 1400 से 1500

रोजाना के आंकड़ों पर यदि नजर दौड़ाई जाए, तो एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 1400 से 1500 लायर्स का मूवमेंट हो रहा है। जानकारों की माने तो लाइट्स की संख्या बढ़ने के साथ मूवमेंट कई गुना तक बढ़ सकता है। पुणे, कोलकाता समेत देश के कई शहरों में हवाई यात्रा करने वालों को या तो कनेक्टिंग लाइट लेनी पड़ रही है या फिर वे जबलपुर से नागपुर, इंदौर और भोपाल की यात्रा ट्रेन या कार से करनी पड़ रही है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी के इस शहर में उड़ान बढ़ी, 90 फीसदी हुआ फ्लायर्स का ग्राफ

ट्रेंडिंग वीडियो