scriptखूब तपेगा अप्रेल, रविवार और सोमवार से मौसम में आएगा बदलाव | April will be very hot, change in the weather from Sunday and Monday | Patrika News
जबलपुर

खूब तपेगा अप्रेल, रविवार और सोमवार से मौसम में आएगा बदलाव

Weather Update : मौसम प्रणालियां कमजोर पड़ रही हैं, तो दूसरी ओर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत हैं।

जबलपुरMar 29, 2025 / 12:29 pm

Lalit kostha

Weather-Update-3
Weather Update : मौसम प्रणालियां कमजोर पड़ रही हैं, तो दूसरी ओर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत हैं। इसके चकते शुक्रवार को जबलपुर में हल्के बादलों की आवाजाही रही। रात को तापमान डेढ़ डिग्री बढ़ा, तो दिन में पारा डेढ़ डिग्री नीचे उतरा। मौसम विभाग की मानें, तो शनिवार को दिन के तापमान में हल्की गिरावट आएगी। तेज धूप व गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। हालांकि, रविवार और सोमवार से मौसम में फिर बदलाव आएगा। अप्रेल में पारा चढ़ते ही गर्म हवाएं चलेंगी और हीट वेव की स्थिति बनेगी।

Read More – जबलपुर में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, 1800 करोड़ का बजट पेश

Weather Update

Weather Update : हल्के बादल छाए तो डेढ़ डिग्री गिरा दिन का पारा, गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। मध्य पाकिस्तान में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के संकेत मिले हैं। इससे चक्रवात समाप्त होगा और अधिकतम तापमान में कमी दर्ज होगी। दो दिनों तक गर्मी से कुछ राहत मिलीगी। लेकिन अप्रेल से फिर पारा बढ़ेगा और गर्मी असर दिखाएगी।
Weather Update

Weather Update : सूर्यदेव के तेवर ढीले

शुक्रवार को बादलों की आवाजाही से सूर्यदेव के तेवर ढीले रहे। अधिकतम पारा 39.5 डिग्री से घटकर 38.3 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। रात में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से बढ़कर 19.5 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य था।

Hindi News / Jabalpur / खूब तपेगा अप्रेल, रविवार और सोमवार से मौसम में आएगा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो