scriptसबको मिलेगा ‘कंफर्म टिकट’…रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान | Railways announced 'Holi Special Train' | Patrika News
इटारसी

सबको मिलेगा ‘कंफर्म टिकट’…रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान

Holi special train: रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान कर दिया है। जानिए किन रूटों पर चलेगी ट्रेन….

इटारसीMar 04, 2025 / 02:51 pm

Astha Awasthi

Holi Special Train

Holi Special Train

Holi special train: रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 01661/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन (02-02 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
01661 रानी कमलापति-दानापुर होली विशेष ट्रेन दिनांक 12 मार्च 2025 एवं 15 मार्च 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 14.25 बजे प्रस्थान कर, 15.25 बजे नर्मदापुरम, 15.55 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

01662 दानापुर-रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन दिनांक 13 मार्च 2025 एवं 16 मार्च 2025 को सुबह 11.45 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 07.30 बजे इटारसी, 08.03 बजे नर्मदापुरम एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 09.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News / Itarsi / सबको मिलेगा ‘कंफर्म टिकट’…रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो