scriptइंडियन रेलवे इन 3 कैटेगरी में देता है ‘लोअर बर्थ’, हर कोच में रहता है कोटा | Indian Railways provides 'lower berth' in these 3 categories | Patrika News
इटारसी

इंडियन रेलवे इन 3 कैटेगरी में देता है ‘लोअर बर्थ’, हर कोच में रहता है कोटा

Railway Lower Berth Seats: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं दिव्यांगजन को लोअर बर्थ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इटारसीMar 20, 2025 / 01:52 pm

Astha Awasthi

Railway Lower Berth Seats

Railway Lower Berth Seats

Railway Lower Berth Seats: भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित लोअर बर्थ के साथ ही दिव्यांगजनों को लोअर बर्थ की सुविधा की प्राथमिकता तय की है। इससे भीड़भाड़ वाले सफर के दौरान सीनियर सिटीजन, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगजनों को राहत मिलेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं दिव्यांगजन को लोअर बर्थ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

हर कोच में रहता है कोटा

वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं ने यदि बुकिंग के समय विशेष रूप से लोअर बर्थ का विकल्प नहीं भी चुना गया हो, तब भी उन्हें स्वचलित रूप से सीट उपलब्ध होने पर लोअर बर्थ आवंटित किया जाता है। जिससे वे आराम से अपना सफर कर सकें।
रेलवे ने बताया कि ट्रेन में कोचों की संख्या के अनुसार स्लीपर श्रेणी में प्रत्येक कोच में 6 से 7 लोअर बर्थ का कोटा। वातानुकूलित 3 टियर में प्रत्येक कोच में 4 से 5 लोअर बर्थ का कोटा। वातानुकूलित 2 टियर में प्रत्येक कोच में 3 से 4 लोअर बर्थ का कोटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: एमपी में इस योजना से 5 लाख तक फ्री में इलाज, फोन पर ले सकेंगे अपॉइंटमेंट

दिव्यांगजन के लिए कोटा

दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण कोटा सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, जिसमें राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं, में लागू है। इस सुविधा का लाभ रियायत लेने पर निर्भर नहीं है यानी कि रियायत न लेने पर भी दिव्यांगजन को यह कोटा उपलब्ध रहेगा। इसके तहत स्लीपर श्रेणी में 4 बर्थ, जिसमें 2 लोअर बर्थ शामिल, सेकंड सिटिंग या वातानुकूलित चेयर कार में 4 सीटों का कोटा।
पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि यदि यात्रा के दौरान लोअर बर्थ खाली पाई जाती है, तो प्राथमिकता के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन और गर्भवती महिलाओं को, जिन्हें पहले मिडिल या अपर बर्थ आवंटित की गई थी, उन्हें खाली लोअर बर्थ दी जाती है। भारतीय रेलवे अपनी इन समावेशी पहलों के माध्यम से यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुंबई सेंट्रल-कटिहार के बीच विशेष ट्रेन

होली पर्व एवं ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए समर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 09189/09190 मुंबई सेंट्रल कटिहार मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। 09189 मुंबई सेंट्रल कटिहार होली विशेष ट्रेन 22, 29 मार्च को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रात 03 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 04.08 बजे विदिशा, सुबह 05.53 बजे बीना एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी। 09190 कटिहार मुंबई सेंट्रल होली विशेष ट्रेन 25 मार्च एवं 1 अप्रैल को रात 00.15 बजे कटिहार स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन रात 01.30 बजे बीना, रात 02.38 बजे विदिशा, रात 03.50 बजे संत हिरदाराम नगर एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन शाम 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।

Hindi News / Itarsi / इंडियन रेलवे इन 3 कैटेगरी में देता है ‘लोअर बर्थ’, हर कोच में रहता है कोटा

ट्रेंडिंग वीडियो