scriptएमपी में दबे पांव ‘पश्चिमी विक्षोभ’ की एंट्री, 27 जिलों में बारिश-वज्रपात अलर्ट | 'Western disturbance' enters MP, rain and thunderstorm alert in 27 districts | Patrika News
इंदौर

एमपी में दबे पांव ‘पश्चिमी विक्षोभ’ की एंट्री, 27 जिलों में बारिश-वज्रपात अलर्ट

Western Disturbance in mp: मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

इंदौरFeb 27, 2025 / 11:13 am

Astha Awasthi

Western Disturbance

Western Disturbance

Western Disturbance in mp: मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम ने फिर करवट लेना शुरु कर दिया है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में हवा की दिशा बदलने से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। फरवरी में पहली बार अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री पर पहुंच गया। एक दिन पहले यह 31.2 व 17 डिग्री रहा था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.7 डिग्री व रात के तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
अभी तक हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी थी, लेकिन बुधवार को पूर्वी-दक्षिण-पूर्वी चली। इसके कारण गर्म हवाएं प्रदेश सहित संभाग में पहुंच रही हैं। भारत मौसम विभाग के अनुसार, अब तापमान में अधिक बढ़ोतरी दर्ज होगी। बुधवार को आद्रता घटकर 32 फीसदी तक पहुंच गई।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

2 मार्च से असर दिखाएगा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमोत्तर भारत में असर दिखा सकता है। फिलहाल एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में सक्रिय है। एक चक्रवातीय सिस्टम पश्चिमी राजस्थान व आसपास सक्रिय है। इसके प्रभाव से मप्र के 27 जिलों में बारिश होने की संभावना है।
भोपाल, इंदौर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं बारिश और वज्रपात की संभावना है। इसके अलावा शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है। भिंड, मुरैना और श्योपुर जिले में भी बौछारें पड़ सकती हैं।

Hindi News / Indore / एमपी में दबे पांव ‘पश्चिमी विक्षोभ’ की एंट्री, 27 जिलों में बारिश-वज्रपात अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो