scriptएमपी में भाजपा नेता के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप तय.. | mp news Attempt to murder charges framed against BJP leader | Patrika News
इंदौर

एमपी में भाजपा नेता के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप तय..

mp news: 17 साल पुराने जमीन विवाद मामले में भाजपा नेता व उनके पिता के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय किए..।

इंदौरMar 20, 2025 / 05:41 pm

Shailendra Sharma

akshay kanti bam
mp news: लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की इंदौर सीट से कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए अक्षय कांति बम ने ऐन वक्त पर भाजपा ज्वाइन कर ली थी जिसके कारण सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था। अब कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले अक्षय कांति बम की मुश्किलें बढ़ गई हैं दरअसल इंदौर कोर्ट ने एक 17 साल पुराने मामले में अक्षय कांति बम व उनके पिता पर हत्या के प्रयास के आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले की नियमित सुनवाई होगी।
मामला साल 2007 का है जब जमीन विवाद में अक्षय कांति बम ने अपने पिता व साथियों के साथ मिलकर यूनुस पटेल पर हमला किया था। तब यूनुस पटेल की शिकायत पर खजराना पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। हत्या के प्रयास की धारा न लगाए जाने को लेकर यूनुस खान ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर कोर्ट ने 24 अप्रैल 2024 को उनके खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। तब अक्षय और उनके पिता के खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था।

यह भी पढ़ें

एमपी में कलेक्टर ने निजी स्कूल पर लगाया लाखों का जुर्माना..



वारंट जारी होने के बाद भी अक्षय व उनके पिता कोर्ट में पेश नहीं हुए जिसके कारण कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर दोनों ने हाईकोर्ट का रूख किया जहां से उन्हें राहत दे दी थी। इंदौर की जिला कोर्ट में चल रही मामले की सुनवाई के दौरान अब अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा ने अक्षय बम और उनके पिता पर हत्या के प्रयास के आरोप तय किए हैं। अब इस पूरे मामले की नियमित सुनवाई होगी।

Hindi News / Indore / एमपी में भाजपा नेता के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप तय..

ट्रेंडिंग वीडियो