scriptएमपी में ‘हाई रिस्क’ महिलाओं की होगी निगरानी, जांच का मिलेगा मैसेज | 'High risk' women will be monitored in MP, will get message for investigation | Patrika News
इंदौर

एमपी में ‘हाई रिस्क’ महिलाओं की होगी निगरानी, जांच का मिलेगा मैसेज

Mp news: कल इंदौर सहित प्रदेशभर में लांच होगा अनमोल 2.0 पोर्टल, मेडिकल कॉलेज सहित जिले के अस्पतालों में चल रही ट्रेनिंग

इंदौरApr 06, 2025 / 11:51 am

Astha Awasthi

'High risk' women

‘High risk’ women

Mp news: मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने व गर्भवतियों की निगरानी व बेहतर इलाज के लिए मध्य प्रदेश में 7 अप्रेल को अनमोल 2.0 पोर्टल लांच होने वाला है। मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पतालों सहित आयुष्मान योजना से जुड़े निजी अस्पतालों के लिए इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन करना अनिवार्य किया गया है। इस नए पोर्टल में हाई रिस्क महिलाओं की अलग से निगरानी के लिए सुविधा रहेगी।
संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से लेकर एएनएम तक इसकी जानकारी होगी ताकि उन्हें समय पर सभी जांच व उपचार उपलब्ध कराया जा सके। पोर्टल को समग्र आइडी से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत महिला का समग्र आइडी पिता या पति के साथ जुड़ा होना जरूरी है। तभी उसे योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली राशि का पात्र माना जाएगा।
ये भी पढ़ें: एमपी में 40 गांवों के किसानों से ली गई जमीन, अब बिछेगी ‘तीसरी रेल लाइन’

पोर्टल अपडेट का प्रमुख कारण

अनमोल पोर्टल 2.0 एक डिजिटल पहल है जिसे भारत सरकार ने गर्भवतियों और शिशु की स्वास्थ्य देखभाल के लिए शुरू किया है। इसका उद्देश्य गर्भवतियों की स्वास्थ्य जानकारी को सहेजकर ट्रैक करना है। इससे स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं अधिक प्रभावी हो सकेंगी।

Hindi News / Indore / एमपी में ‘हाई रिस्क’ महिलाओं की होगी निगरानी, जांच का मिलेगा मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो