13 मार्च को हुई थी चोरी
13 मार्च को पलासिया में शुभ-लाभ प्राइम टाउनशिप में चोरी हुई थी। शिवाली ने पुलिस को बताया था, सुबह 6.30 बजे बेटे को स्कूल छोडऩे गई, लौटी तो फ्लैट से 4 बैग चोरी हो गए। 3 बैग लिव-इन पार्टनर अंकुश कुमार की नकदी और दस्तावेज तो चौथे बैग में सोने-चांदी के जेवर थे।
पार्टनर से था मतभेद, इसलिए रची साजिश
डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया, सीसीटीवी में बुर्का पहने दो लोग नीली स्कूटर पर बैग ले जाते दिखे। उन्होंने कैमरों पर स्प्रे कर पहचान छिपाने की कोशिश की थी। संदेह तब हुआ, जब पता चला घर की चाबी डोर मैट के नीचे छिपाई थी। 1000 से ज्यादा कैमरों की फुटेज देखी तो शिवाली के जीजा हीरा थापा की कार संदिग्ध दिखी। बंगाली चौराहे पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नकदी और जेवर बरामद किए। बताते हैं, शिवाली और अंकुश में मतभेद चल रहे थे। हीरा अंकुश के सैलून में काम करता था। उसने शिवाली के साथ मिलकर अंकुश के रुपए हड़पने की साजिश रची। कुछ दिन पहले दोनों ने अंकुश पर अस्पताल में हमला भी कराया था।