बताया जा रहा है कि, अमेरिका में रहने वाला नागरिक का दोस्त भारत घूमने के लिए आया था। यात्रा के दौरान दोस्त के नाम से ठग ने अमेरिका के नागरिक को व्हाट्सएप मैसेज कर भारत में अर्जेंट रुपयों की जरूरत होने की बात कही। इसके बाद फरियादी ने दोस्त को भारत में यात्रा करने में कुछ इमरजेंसी होने का सोचकर ठग के द्वारा बताए बैंक खाते में 2 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़ें- एमपी के इस शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, सिर्फ 24 घंटे में 450 लोगों को काटा आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
फिर क्या था ठग ने फिर रुपयों की मांग की तो फरियादी को शक हुआ और अपने दोस्त को कॉल कर कन्फर्म किया। तो ठग का सारा खेल सामने आया। इसके बाद फरियादी ने अपने भाई जो इंदौर में निवास करते, उसके माध्यम से NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसपर क्राईम ब्रांच के द्वारा ठगी की राशि को फ्रिज करते हुए सभी बैंक खातों को ब्लॉक किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।