समर्पण ऐसा…छुट्टी पर थीं, रेंज में लौटीं
पिता के निधन की सूचना पर जेमिटी को शूटिंग टीम के प्रभारी अधिकारी संजय सिंह ने अंतिम संस्कार में जाने के लिए छुट्टी पर भेज दिया। लेकिन वे 27 मार्च की सुबह अपनी मर्जी से रेवती रेंज में लौट आईं। स्पर्धा में 600 में से 575 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। शनिवार को ट्रॉफी वितरण के दौरान सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ के महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने उसके प्रदर्शन, समर्पण की प्रशंसा की। ये भी पढ़ें: Vikram Vishwavidyalaya का नाम बदला, विक्रम संवत्सर पर सीएम ने किया ऐलान ये भी पढ़ें: हाईवे से गुजरना अब महंगा, 1 अप्रैल से टोल प्लाजा पर खाली होगी आपकी जेब