scriptएमपी में यहां बनेंगे 19 नए तालाब, कुएं और बावड़ियों का होगा जीर्णोद्धार | 19 new ponds will be built in mp, wells and stepwells will be renovated | Patrika News
इंदौर

एमपी में यहां बनेंगे 19 नए तालाब, कुएं और बावड़ियों का होगा जीर्णोद्धार

MP News : जल गंगा-जल संरक्षण अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा। इसमें नए तालाब बनाने के साथ पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुओं का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। बारिश होते ही बड़े पैमाने पर पौधरोपण भी होगा।

इंदौरMar 23, 2025 / 10:06 am

Avantika Pandey

Jal Ganga-Water Conservation Campaign

Jal Ganga-Water Conservation Campaign

MP News : इंदौर जिले में जल गंगा-जल संरक्षण अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा। इसमें नए तालाब बनाने के साथ पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुओं का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। बारिश होते ही बड़े पैमाने पर पौधरोपण भी होगा। शनिवार को प्रशासनिक संकुल में मंत्री तुलसीराम सिलावट(Minister Tulsiram Silawat) की अध्यक्षता में बैठक हुई। सिलावट ने कहा कि जल होने से आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित है। अभियान में हर वर्ग व समाज की भागीदारी होनी चाहिए। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जल संरक्षण के साथ पौधरोपण पर भी फोकस किया जाएगा।
ये भी पढें – हर आधे घंटे में पता चलता है कैसे बदलेगा मौसम का मिजाज

शुरुआत ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाले तालाबों, जल स्रोतों व देवालयों में जल संरक्षण का काम होगा। इसमें संत, जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता को शामिल किया जाएगा। सभी के सहयोग से जल संरक्षण की दिशा में काम किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय व सीईओ सिद्धार्थ जैन, विधायक उषा ठाकुर, मनोज पटेल, मधु वर्मा आदि मौजूद थे।
ये भी पढें – ‘महिला का प्राइवेट पार्ट पकड़ना रेप नहीं…’ जज की टिप्पणी पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने जताई नाराजगी

युवा बनेंगे जल दूत

जिले में अमृत सरोवर 2.0 में 19 नए तालाबों के निर्माण का लक्ष्य है, जिन पर लगभग 4 करोड़ 18 लाख रुपए खर्च होंगे। इनमें से दस का चयन हो गया है। पुराने तालाबों का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाएंगे। तालाबों का जनभागीदारी से गहरीकरण तो मनरेगा व अन्य योजना से जीर्णोद्धार होगा। प्रत्येक गांव में एक-दो युवाओं को जल दूत बनाया जाएगा। वे जीर्णोद्धार, सफाई, शासकीय योजनाओं में हितग्राही चयन और जल के सदुपयोग के लिए जन जागरुकता अभियान चलाएंगे। बारिश का पानी सहेजने के लिए पानी चौपाल या जल पंचायत भी होगी।

Hindi News / Indore / एमपी में यहां बनेंगे 19 नए तालाब, कुएं और बावड़ियों का होगा जीर्णोद्धार

ट्रेंडिंग वीडियो