scriptOscar 2025 में अवॉर्ड जीतने से चूकी इंडियन शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’, जानिए किसने मारी बाजी | Patrika News
हॉलीवुड

Oscar 2025 में अवॉर्ड जीतने से चूकी इंडियन शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’, जानिए किसने मारी बाजी

Oscar 2025 Winning Short Movie: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर में पुरस्कार जीतने से चूक गई है। शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मार ली है।

मुंबईMar 03, 2025 / 04:46 pm

Saurabh Mall

Anuja Movie

Anuja Movie

Oscar 2025: 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) में भारत की ओर से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट की गई फिल्म ‘अनुजा’ अवॉर्ड जीतने से चूक गई है। इस कैटेगरी में ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ (I Am Not a Robot) ने बाजी मार ली है।
बता दें प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के को-प्रोडक्शन फिल्म ‘अनुजा’ का निर्देशन एडम जे ग्रेव्स ने किया है।

अवॉर्ड जीतने का टूटा सपना

Oscars 2025 Anuja loses
Oscars 2025 Anuja loses
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 97वें ऑस्कर में भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ थी। हालांकि, डच फिल्म निर्माता विक्टोरिया वार्मरडैम और निर्माता ट्रेंट की फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का पुरस्कार जीतकर अनुजा के सपने को तोड़ दिया। एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ का ऑस्कर में ‘ए लीन’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंस’ से मुकाबला हुआ, जिसमें ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मार ली।
बता दें ऑस्कर को इस बार कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया, जिसका भारत में टेलीकास्ट 3 मार्च को सुबह 5.30 से शुरू हो चुका है।

‘अनुजा’ की फिल्म कहानी में कितना है दम

I Am Not a Robot-Anuja loses
I Am Not a Robot-Anuja
‘अनुजा’ के विषय में बता दें कि यह फिल्म नौ साल की लड़की अनुजा की कहानी को बखूबी पर्दे पर उतारती है, जिसे अपनी बहन के साथ शिक्षा और फैक्टरी में काम करने में से एक का चयन करना पड़ता है। फिल्म में सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट (एसबीटी) के सहयोग से किया गया है।
सलाम बालक ट्रस्ट की स्थापना फिल्म निर्माता मीरा नायर के परिवार ने की है। यह सड़क पर रहने वाले और काम करने वाले बच्चों के समर्थन में स्थापित एक गैर-लाभकारी संस्था है। एसबीटी के साथ ही शाइन ग्लोबल और कृष्ण नाइक फिल्म्स भी इसमें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/hollywood-news/adrien-brody-halle-berry-oscars-kiss-2025-red-carpet-19435467" target="_blank" rel="noreferrer noopener">22 साल बाद ऑस्कर के रेड कार्पेट पर कुछ ऐसे मिले हैले बेरी और एड्रियन

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Oscar 2025 में अवॉर्ड जीतने से चूकी इंडियन शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’, जानिए किसने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो