scriptEmily Osment Divorce: फेमस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, 5 महीने में ही टूटी शादी, हो रहा तलाक  | emily-osment-divorce-jack-anthony separation news | Patrika News
हॉलीवुड

Emily Osment Divorce: फेमस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, 5 महीने में ही टूटी शादी, हो रहा तलाक 

Emily Osment Divorce: हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिली ओस्मेंट का तलाक होने जा रहा है। उनकी शादी को अभी बस 5 ही महीने हुए थे। यहां जानिए क्या है वजह, आखिर क्यों टूटने जा रही है इनकी शादी।

मुंबईMar 08, 2025 / 05:01 pm

Jaiprakash Gupta

emily-osment-divorce-jack-anthony separation news

Emily Osment Divorce

Emily Osment Divorce: हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस एमिली ओस्मेंट (Emily Osment) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उनकी शादी 12 अक्टूबर 2024 को हुई थी, लेकिन शादी के सिर्फ 5 महीने के अंदर ही उनका तलाक होने जा रहा है। 
क्यों टूट रही है उनकी शादी और क्या वजह है, उनके तलाक की चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़ें

Oscars 2025: मिलिए उस अभागे कलाकार से, जिसे मिला 16 बार नॉमिनेशन मगर कभी नहीं जीत पाए अवॉर्ड

एमिली ओस्मेंट का होगा तलाक

Emily Osment Files Divorce
Emily Osment Files Divorce
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमिली ने लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में तलाक की याचिका दी है। इसमें एमिली और जैक के अलग होने की तारीख 7 दिसंबर 2024 बताई गई है। 
इस याचिका में 32 वर्षीय एमिली ओस्मेंट ने तलाक की वजह आपसी मतभेद बताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच प्री-नप एग्रीमेंट था। कपल के कोई बच्चे नहीं हैं। तलाक के डॉक्यूमेंट्स में एमिली ने बताया कि 12 अक्टूबर 2024 को शादी के बाद  सिर्फ 2 महीने में ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और 7 दिसंबर 2024 को दोनों अलग हो गए।

कौन हैं एमिली ओस्मेंट?

एमिली ओस्मेंट ‘द सिक्स्थ सेंस’ फेम एक्टर हेली जोएल ऑस्मेंट की छोटी बहन। उन्हें डिज्नी चैनल के सुपरहिट शो ‘हना मोंटाना’ से मिली पॉपुलैरिटी मिली थी। वो ‘यंग एंड हंगरी’ और ‘यंग शेल्डन’ जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं। 2024 में वो ‘जॉर्जी एंड मैंडीज फर्स्ट मैरिज’ में किया था काम।
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की खबरें आई थीं। लेकिन ये सभी अफवास साबित हुईं। तब भी फैंस दुखी हुए थे, लेकिन अब एमिली और जैक की अलग होने की खबर से उनके फैंस दुखी हो गए हैं। 

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Emily Osment Divorce: फेमस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, 5 महीने में ही टूटी शादी, हो रहा तलाक 

ट्रेंडिंग वीडियो