scriptसीएम के हनुमानगढ़ दौरे से पहले की कसरत, लखूवाली हैड पर सीएम के कार्यक्रम स्थल पर लगे मंच को हटवाया | Preparations before CM's visit to Hanumangarh, the stage at CM's program venue at Lakhuwali Head removed | Patrika News
हनुमानगढ़

सीएम के हनुमानगढ़ दौरे से पहले की कसरत, लखूवाली हैड पर सीएम के कार्यक्रम स्थल पर लगे मंच को हटवाया

हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय नहरी दौरे को लेकर मंगलवार को हनुमानगढ़ आ रहे हैं। इससे पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत हनुमानगढ़ पहुंचे। सीएम के संभावित निरीक्षण स्थल इंदिरागांधी नहर पर बने लखूवाली हैड पहुंचकर रावत ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हनुमानगढ़Apr 07, 2025 / 02:46 pm

Purushottam Jha

सीएम के हनुमानगढ़ दौरे से पहले की कसरत, लखूवाली हैड पर सीएम के कार्यक्रम स्थल पर लगे मंच को हटवाया

सीएम के हनुमानगढ़ दौरे से पहले की कसरत, लखूवाली हैड पर सीएम के कार्यक्रम स्थल पर लगे मंच को हटवाया

-सीधे कुर्सी व सोफे पर बैठकर सीएम आमजन से करेेंगे संवाद
-सुरक्षा की दृष्टि से हैड के आसपास मजबूत बेरिकेटिंग करने का दिया निर्देश
हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय नहरी दौरे को लेकर मंगलवार को हनुमानगढ़ आ रहे हैं। इससे पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत हनुमानगढ़ पहुंचे। सीएम के संभावित निरीक्षण स्थल इंदिरागांधी नहर पर बने लखूवाली हैड पहुंचकर रावत ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले सीएम हाउस की टीम भी लखूवाली हैड पहुंची। लखूवाली हैड पर सीएम के कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मंच को हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद मंच निर्माण को लेकर लगाई गई टेबलें तत्काल हटा दी गई। सीएम सुरक्षा दल में शामिल अधिकारियों की सलाह थी कि मंच की बजाय नीचे ही सोफे व कुर्सियां लगा दी जाए। ताकि जो भी लोग मिलना चाहें, आसानी से मिल सकें। गौरतलब है कि हैड स्थल नहर की गहराई काफी अधिक है। सुरक्षा दृष्टि से कार्यस्थल के चारों तरफ मजबूत बेरिकेटिंग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आवागमन के लिए आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ता बनाने की बात कही।
इसी तरह सीएम सुरक्षा दल व जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने लखूवाली हैड, घग्घर नदी और डायवर्जन कैनाल का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, अमित सहू, विकास गुप्ता, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा, प्रदीप रुस्तगी, अधीक्षण अभियंता रामाकिशन, जिला कलक्टर कानाराम, एसपी अरशद अली आदि मौजूद रहे।
प्रदूषित जल मामले में सैंकड़ों पत्र लिखे
जल संसाधन मंत्री रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सेम की समस्या के समाधान के लिए मजबूती से प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी सरकार इसका समयबद्ध निस्तारण करेगी। नहर में जल प्रदूषण रोकने के लिए पंजाब और केंद्र सरकार को सैंकड़ों पत्र लिखे गए हैं। सक्षम स्तर पर चर्चा करके इसका भी शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा। रावत ने बजट में सिंचाई तंत्र को अधिक मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

Hindi News / Hanumangarh / सीएम के हनुमानगढ़ दौरे से पहले की कसरत, लखूवाली हैड पर सीएम के कार्यक्रम स्थल पर लगे मंच को हटवाया

ट्रेंडिंग वीडियो