scriptहनुमानगढ़ में 68 नई ग्राम पंचायत व 4 समितियां बनेंगी, प्रस्ताव तैयार, मंजूरी का इंतजार | Hanumangarh 68 New Gram Panchayats and 4 Committees Formed Awaiting Approval | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में 68 नई ग्राम पंचायत व 4 समितियां बनेंगी, प्रस्ताव तैयार, मंजूरी का इंतजार

Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में अब 4 नई पंचायत समितियां बनने के आसार हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन से 6 मई तक आपत्तियां मांगी हैं।

हनुमानगढ़Apr 12, 2025 / 02:57 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Hanumangarh 68 New Gram Panchayats and 4 Committees Formed Awaiting Approval
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में 4 नई पंचायत समिति के गठन को लेकर प्रस्ताव तैयार हैं। हनुमानगढ़ जिले में 4 नई पंचायत समितियों में पल्लू, गोलूवाला, हनुमानगढ़ जंक्शन व राजपुरा आदि पंचायत समिति शामिल हैं। बस मंजूरी का इंतजार है।

6 ग्राम पंचायतें विलोपित

इसके अलावा नुमानगढ़ जिले में 68 नई ग्राम पंचायतें भी गठित होंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन स्तर पर 6 मई तक आपत्तियां मांगी गई हैं। पूर्व की बात करें तो जिले में 267 ग्राम पंचायतें थी। इसमें से 6 ग्राम पंचायतें विलोपित कर दी गई थी।

जिले में पंचायत समितियां की संख्या 11 होने की संभावना

आपत्तियों की सुनवाई के बाद नई पंचायत समितियां व ग्राम पंचायतों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन के प्रस्ताव का प्रकाशन करवा दिया गया है। इस तरह आगे सरकार स्तर पर मंजूरी मिली तो अब जिले में पंचायत समितियां की संख्या 7 से बढ़कर 11 होने की संभावना है। इसी तरह ग्राम पंचायत की संख्या 268 से बढ़कर 330 हो जाएगी।

Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ में 68 नई ग्राम पंचायत व 4 समितियां बनेंगी, प्रस्ताव तैयार, मंजूरी का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो