मृतका का चचेरा भाई आदि रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शाम को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के कारणों को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। वीडियो कॉल कर लाइव सुसाइड करने की भी चर्चा रही क्योंकि मृतका का मोबाइल फोन शव के सामने रखा हुआ था।
जंक्शन थाने की एसआई चुकां ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान अभय कमाण्ड के जरिए सूचना मिली कि सुरेशिया पुलिस चौकी के नजदीक वार्ड 59 स्थित पुष्पा ब्यूटी पार्लर में महिला ने फांसी लगा ली है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पुष्पा ओड (30) पुत्री हरनाम सिंह निवासी गांव जिलों की पदमपुर हाल किराएदार सुनील सोनी का मकान वार्ड 59 सुरेशिया का शव का फंदे पर झूलता मिला। मृतका के परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतरवा कर मोर्चरी में भिजवाया।
मोबाइल फोन से सुराग
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। मोबाइल फोन का लॉक खुलने के बाद उसे खंगालने पर घटना के कारणों आदि के संबंध में अहम जानकारी मिलने की संभावना है। मृतका के शव पास ही सामने मोबाइल फोन रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतका तलाकशुदा थी। वह यहां रहकर ब्यूटी पार्लर का संचालन कर रही थी। उसके कुछ रिश्तेदार यहां रहते हैं।