scriptकाम शुरु…43 किमी. तक डलेंगी पाइपलाइन, 30 साल तक बुझेगी लोगों की प्यास | Work has started on the plan to bring water from Chambal River and Kotwal Dam. | Patrika News
ग्वालियर

काम शुरु…43 किमी. तक डलेंगी पाइपलाइन, 30 साल तक बुझेगी लोगों की प्यास

MP News: नगर निगम ने 24 मार्च-2024 को चंबल से पानी लाने के लिए 458.68 करोड़ रुपए का ठेका इनविराड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया है।

ग्वालियरApr 15, 2025 / 12:33 pm

Astha Awasthi

Chambal River

Chambal River

MP News: एमपी के ग्वालियर में चंबल नदी और कोतवाल बांध से ग्वालियर तक पानी लाने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू हो गया है। इससे ग्वालियर शहर की जनता को 30 वर्ष तक भरपूर मात्रा में पानी मिलेगा। भविष्य में जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
नगर निगम ने 24 मार्च-2024 को चंबल से पानी लाने के लिए 458.68 करोड़ रुपए का ठेका इनविराड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया है और कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्य कंपनी को 24 महीने में पूरा करना है। चंबल से ग्वालियर को प्रतिदिन 150 एमएलडी पानी मिलेगा, जो शहर की बढ़ती आबादी की पानी की जरूरत को पूरा करेगा।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 90 एमएलडी पानी रोज

● चंबल नदी का पानी मुरैना नगर निगम के इंटेकवेल के माध्यम से देवरी गांव में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर आएगा। यहां से गुजर रही पाइप लाइन से निगम पानी संपवेल पर लेगा।
● देवरी गांव से चंबल का 90 मिलियन लीटर (एमएलडी) पानी प्रतिदिन भेजा जाएगा। कोतवाल बांध से 60 एमएलडी पानी के लिए लाइन डाली जाएगी, जो देवरी से आ रही लाइन से जुड़ेगी।

यहां डाली जाएगी पाइप लाइन

मुरैना : मुरैना शहर के अंदर 7.50 किमी के दायरे में डक्ट बनाकर पाइप लाइन डाली जा रही। यहां पूर्व में ही ड्राइंग व डिजाइन तैयार किए जा चुके हैं।
नूराबाद : सर्विस रोड पर दो किमी खुदाई कर डक्ट बनाई जाएगी।

बानमोर : बानमोर से गुजर रहे हाईवे के पास ही 3.50 किलोमीटर की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
नोट : प्रोजेक्ट में 43 किमी लाइन।

ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा: 15 अप्रेल से इन जगहों पर होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी लगेगी फीस ?

चंबल वाटर प्रोजेक्ट- कब क्या हुआ

06 अक्टूबर-2023 को महाराज बाड़ा पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान और 16 दिसंबर 2024 को सीएम डॉ. मोहन यादव ने जीवाजी विवि के कैंपस में भूमिपूजन किया।
24 दिसंबर-2024 के वर्क ऑर्डर जारी हुए।

06 फरवरी-2025 से कार्य शुरू हुआ।

24 महीने में प्रोजेक्ट का काम पूरा करना होगा।

Hindi News / Gwalior / काम शुरु…43 किमी. तक डलेंगी पाइपलाइन, 30 साल तक बुझेगी लोगों की प्यास

ट्रेंडिंग वीडियो