scriptएमपी में ‘महाकुंभ मेले’ में बंद की गईं ट्रेनें फिर शुरु, भिंड-इटावा के यात्रियों को राहत | Trains that were closed during Maha Kumbh Mela will start again | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में ‘महाकुंभ मेले’ में बंद की गईं ट्रेनें फिर शुरु, भिंड-इटावा के यात्रियों को राहत

Indian Railway: ग्वालियर से चलने वाली भिंड, इटावा, कैलारस मेमू ट्रेन और भोपाल इंटरसिटी चलना शुरू हो गई हैं।

ग्वालियरMar 02, 2025 / 05:44 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: महाकुंभ मेले के कारण डेढ़ महीने से बिगड़ीं रेलवे की व्यवस्थाएं अब पटरी पर आने लगी हैं। कुंभ के दौरान बंद की गईं ग्वालियर से चलने वाली भिंड, इटावा, कैलारस मेमू ट्रेन और भोपाल इंटरसिटी चलना शुरू हो गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी कैलारस की तरफ जाने वाले यात्रियों को हो रही थी। इस रूट पर एक भी ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा था। जबकि हर दिन कैलारस हजारों यात्री आते- जाते हैं।

प्लेटफॉर्म टिकट के साथ एस्केलेटर शुरू

कुंभ मेले की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट और एस्केलेटर बंद कर दिए थे। अब यह दोनों व्यवस्थाएं फिर शुरू कर दी गई हैं। बीते दिन सुबह से ही प्लेटफॉर्म टिकट लेने वाले यात्रियों की भीड़ रही। स्टेशन पर लगे तीनों एस्केलेटर से यात्रियों आने जाने में काफी मदद मिलने लगी है।
ये भी पढ़ें: एमपी में ‘पेंशनर्स’ की बल्ले-बल्ले, खातों में आएगी NPS की मिसिंग राशि

ग्वालियर-इंदौर के बीच चलेगी परीक्षा विशेष अनारक्षित ट्रेन

रेलवे द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ग्वालियर से इंदौर एवं इंदौर से ग्वालियर के बीच परीक्षा विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के बीना एवं संत हिरदाराम नगर पर ठहराव के साथ संचालित होगी। 01825 ग्वालियर-इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन 1 मार्च से 11 मार्च एवं 16 मार्च, 17 मार्च को ग्वालियर से दोपहर 13 बजे प्रस्थान कर, शाम 17 बजे बीना, रात 19.30 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 2 बजे इंदौर पहुंचेगी।
01826 इंदौर-ग्वालियर ट्रेन 02 मार्च से 12 मार्च एवं 17 मार्च, 18 मार्च को इंदौर से शाम 19 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.15 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 03 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 10.15 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव ग्वालियर, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ललितपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, इंदौर पर होगा।

Hindi News / Gwalior / एमपी में ‘महाकुंभ मेले’ में बंद की गईं ट्रेनें फिर शुरु, भिंड-इटावा के यात्रियों को राहत

ट्रेंडिंग वीडियो