scriptपीएम मोदी की ट्रांजिट विजिट आज, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस जवान | PM Modi transit visit in mp, police personnel deployed at every nook and corner | Patrika News
ग्वालियर

पीएम मोदी की ट्रांजिट विजिट आज, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस जवान

MP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 11 अप्रैल को अशोकनगर में ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। पीएम की ट्रांजिट विजिट को देखते हुए शहर में विशेष तौर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शहर में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, बाहर से आने वाली गाड़ी के साथ होटलों की चेकिंग की गई।

ग्वालियरApr 11, 2025 / 08:17 am

Avantika Pandey

PM Modi transit visit in mp

PM Modi transit visit in mp

MP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) शुक्रवार 11 अप्रैल को अशोकनगर में ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। अशोक नगर के लिए वह ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन का उपयोग करेंगे। उनका विशेष विमान 11 अप्रैल दोपहर 1.30 बजे ग्वालियर आएगा। यहां अशोक नगर जाने से पहले पांच मिनट वह ठहरेंगे फिर रवाना हो जाएंगे। इसी तरह वापसी में 5.30 बजे ग्वालियर आएंगे और पांच मिनट रुकने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढें – पीएम मोदी आनंदपुर धाम के सत्संग और लंगर में होंगे शामिल, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट(PM Modi transit visit in mp) के लिए ग्वालियर पुलिस पूरी तरह तैयार है। पुलिस ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह परखा है। पुलिस अफसरों ने सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट से लेकर मुरार वीआईपी सर्किट हाउस तक और वीआईपी सर्किट हाउस से न्यू जेएएच तक कारकेड निकाला है। रास्ते में जहां कुछ कमी दिखी है उसे तत्काल सही कराया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। वहीं फाइनल रिहर्सल भी की गई।

चेकिंग करके वाहनों पर रही नजर

प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट(PM Modi transit visit in mp) को देखते हुए शहर में विशेष तौर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शहर में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, बाहर से आने वाली गाड़ी के साथ होटलों की चेकिंग की गई। वहीं रात तक पुलिस आउटर पर बाहर से आने वालों पर नजर रखी रही।
ये भी पढें – एमपी के दौरे पर पीएम मोदी, आनंदपुरधाम पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री

सुरक्षा: चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस जवान

  • आनंदपुर आश्रम के 10 किमी क्षेत्र में बाहर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात है, साथ ही हेलीकॉप्टर से भी आश्रम क्षेत्र व आसपास नजर रखी जा रही है।
  • आश्रम के सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे आश्रम क्षेत्र व बाहर के हिस्सों पर भी एसपीजी व पुलिस नजर रख रही है।
  • ईसागढ़ से ढ़ाकोनी तक 10 किमी और अशोकनगर रोड पर ईसागढ़ से बमनावर तक 10 किमी तक पुलिस तैनात है, बहेरिया व भर्रोली तिराहे पर भी पुलिस है।
  • आनंदपुर आश्रम के पास से निकली दोनों सडक़ों पर आज भारी वाहनों पर दिनभर रोक रहेगी। पीएम के कार्यक्रम के दौरान अशोकनगर व चंदेरी रोड बंद रहेगी।
  • सभी थानों में होटल, लॉज व सराय आदि में जांच चल रही है, तो वहीं जिले की सीमा पर भी पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
  • बम डिस्पोजल यूनिट भी आनंदपुर आश्रम क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर जांच में जुटी हुई है और सुरक्षा के चलते लगातार जांच जारी है।

Hindi News / Gwalior / पीएम मोदी की ट्रांजिट विजिट आज, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस जवान

ट्रेंडिंग वीडियो