script11 अप्रैल से फिर महंगा होगा दूध, जानें कितने चुकाने होंगे दाम | Milk Price Hike in MP Gwalior now 3 rupees increases from 11th April | Patrika News
ग्वालियर

11 अप्रैल से फिर महंगा होगा दूध, जानें कितने चुकाने होंगे दाम

Milk Price Hike: एमपी के इस शहर में एक अप्रेल से 2 रुपए दाम बढ़ाकर 60 रुपए लीटर किए गए थे दाम, अब एक बार फिर बढ़ाए जा रहे दाम, एक लीटर दूध के लिए अब खाली होगी आपकी जेब…

ग्वालियरApr 09, 2025 / 10:43 am

Sanjana Kumar

Milk Price Hike in MP

Milk Price Hike in MP


Milk Price Hike: तेज गर्मी के साथ रोजमर्रा की चीजों पर महंगाई भी अब अपना असर दिखाने लगी है। लश्कर क्षेत्र में दूध डेयरियों पर दूध के दाम 11 अप्रेल से सीधे तीन रुपए लीटर बढ़ाए जा रहे हैं। 55 रुपए लीटर बिकने वाला दूध अब 58 रुपए लीटर में मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल से उपनगर ग्वालियर(Milk Price Hike in MP) में भी दूध के दामों में दो रुपए लीटर की बढ़ोतरी करते हुए 60 रुपए लीटर किया जा चुका है। दूध के दाम बढ़ाने को लेकर मंगलवार को दूध डेयरी व्यवसायी संघ की महत्वपूर्ण बैठक सिटी सेंटर स्थित निजी होटल में की गई, जिसमें सभी दूध कारोबारियों ने दूध के दाम तीन रुपए लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया।

दूध उत्पादकों की मांग के बाद बढ़ाए दाम

बैठक में व्यापारियों ने बताया कि पिछले दो वर्ष से दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। दूध उत्पादक पिछले कई दिनों से दामों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। इसके आधार पर दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। बैठक में दूध डेयरी व्यवसायी संघ संपूर्ण भारत के महासचिव नरेन्द्र मांडिल, हरमीत सिंह सेठी, ग्वालियर अध्यक्ष राहुल पाल, सचिव स्पर्श जैन आदि उपस्थित रहे।

आवक अभी भी हो रही भरपूर

ग्वालियर शहर की दूध डेयरियों पर रोजाना करीब साढ़े चार लाख से पांच लाख लीटर दूध की खपत होती है। गर्मी बढऩे के बावजूद अभी भी दूध की आवक भरपूर है। 14 अप्रेल से शुरू होने वाले सहालग के चलते दूध और दूध से बने उत्पादों की मांग और निकलेगी।

Hindi News / Gwalior / 11 अप्रैल से फिर महंगा होगा दूध, जानें कितने चुकाने होंगे दाम

ट्रेंडिंग वीडियो