निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया युवक मंदिर के पुजारी का बेटा निकला
वन विभाग में तैनात ट्रेनी डीएफओ गुरुवार की शाम को कुसम्ही जंगल में मातहतों के साथ निरीक्षण कर रहे थे। बेबीनर्सरी में पौधरोपण के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। इसी नर्सरी के रास्ते कुछ युवा बाइक से जा रहे थे। ट्रेनी डीएफओ ने युवकों को मुख्य मार्ग से जाने को कहा पर आरोप है कि युवक नहीं माने। इस पर दो युवकों को वनकर्मियों ने बाइक के साथ पकड़ कर बैठा लिया। बाद में पता चला कि एक युवक बुढ़िया माई मंदिर के पुजारी का बेटा है।
पुजारी के बेटे को पकड़ने पर भड़क गए स्थानीय लोग
इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब उनमें से एक बुढ़िया माई मंदिर के पुजारी का बेटा निकला। यह जानने के बाद मंदिर क्षेत्र के दुकानदार और ग्रामीण बड़ी संख्या में जुटने लगे।शुक्रवार को सुबह से ही जंगल के आसपास के ग्रामीण मंदिर के पास जुटने लगे। पुजारी के कहने पर मंदिर का ताला बंद रखा गया। उधर, दुकानदारों ने भी दुकाने बंद रखीं और प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू हो गई। जब स्थित बिगड़ने लगी तब अधिकारियों ने मंदिर के पुजारी और दुकानदारों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा। इसके बाद एसडीओ ने पुजारी को साथ लेकर मंदिर का ताला खुलवाकर पूजा पाठ किया। मंदिर का कपाट खुलने के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल लीं।डीएफओ विकास यादव ने कहा कि बातचीत से मामले को सुलझा लिया गया है। अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।