scriptबदलेगा इंडिगो कोलकाता का फ्लाइट शेड्यूल, नहीं होगी विमानों को एयरपोर्ट पर उतरने में दिक्कत | Patrika News
गोरखपुर

बदलेगा इंडिगो कोलकाता का फ्लाइट शेड्यूल, नहीं होगी विमानों को एयरपोर्ट पर उतरने में दिक्कत

गोरखपुर एयरपोर्ट पर इन दिनों एक समस्या काफी चर्चा में आ चुकी है। मामला एप्रन की समस्या होने से विमानों को हवा या टैक्सी वे में घंटों खड़ा होना पड़ रहा है। जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

गोरखपुरApr 15, 2025 / 09:55 am

anoop shukla

गोरखपुर एयरपोर्ट पर आये दिन विमानों की लैंडिंग में दिक्कत को देखते हुए अब एयरपोर्ट के सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। शाम को एप्रन खाली न होने की दिशा में विमानो में यात्रियों के फंसने की दिक्कत को देखते हुए इंडिगो कोलकाता की फ्लाइट का शेड्यूल बदलने जा रहा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

वाराणसी गैंगरेप केस: PM मोदी की सख्ती के बाद पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, IPS चंद्रकांत मीना को हटाया

एप्रन खाली न होने से विमानों को उतरने के लिए नहीं मिलता जगह

यह नया सिस्टम अगर चालू हो गया तो शाम चार बजे जाने वाली कोलकाता की फ्लाइट एक मई से दोपहर एक बजे से कोलकाता के लिए रवाना होगी। इस बदलाव से शाम के स्लॉट में एक फ्लाइट कम हो जाएगी। इससे एप्रन के खाली न होने का संकट काफी हद तक कम हो जाएगा। हालांकि नए शेड्यूल के प्रस्ताव पर अभी अंतिम मंजूरी नहीं मिली है।

15 अप्रैल की तय सीमा के बाद भी नहीं बन पाया दूसरा एप्रन

जैसा कि मालूम हो इन दिनों एयरपोर्ट पर सिंगल एप्रन ने यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। आए दिन लैंडिंग के समय किसी न किसी जहाज में यात्री फंस जा रहे हैं और मजबूरन घंटों उन्हें विमान में ही बैठे रहना पड़ रहा है। निर्माणाधीन एप्रन भी अभी तक नहीं बन पाया, इस बाबत पता किया गया तो पता चला कि पंद्रह अप्रैल तक ही पूरा होना था लेकिन अभी और कई दिन लगेंगे इसके निर्माण में।

घंटों विमान टैक्सी वे में खड़ा रह रहा है, यात्रियों को हो रही दिक्कत

एप्रन की कमी से इस माह कई बार ऐसा हुआ जब विमान गोरखपुर पहुंचने पर उतरने के लिए जगह न होने के कारण हवा में चक्कर लगाते रहे। इसके बाद भी जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।सिंगल एप्रन होने की वजह से फ्लाइट लेट होने पर उसे पार्किंग में जगह नहीं मिल पाती है। पार्किंग में पहले शेड्यूल फ्लाइट के लगे होने की वजह से लैंड होने वाली फ्लाइट को टैक्सी-वे में खड़ा कर दिया जाता है। यहां पर लैडर की सुविधा न होने की वजह से मजबूरन यात्री नहीं उतर पाते हैं और एप्रन में आने के पहले तक फ्लाइट में ही कैद रहना पड़ता है।

Hindi News / Gorakhpur / बदलेगा इंडिगो कोलकाता का फ्लाइट शेड्यूल, नहीं होगी विमानों को एयरपोर्ट पर उतरने में दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो