Gonda News: गौरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रभात वर्मा को ग्रामीणों ने क्षेत्र में गौकशी होने की सूचना दी। सूचना पर तत्काल विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए। विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टैग करते हुए जानकारी दी गई। जिसमें कहा गया कि प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर कठोर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी, कि गौकशी का यह घिनौना कार्य चौकी इंचार्ज अंगद सिंह की मिलीभगत से किया जा रहा था। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी सूरत में गाय जिन्हें हम मां के रूप में पूजते हैं। उनकी हत्या क़तई बर्दाश्त नहीं है। ऐसा करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
घटनास्थल पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। वह बुलडोजर कार्रवाई की मांग करने लगे। हालांकि विधायक के समझाने के बाद वह लोग मान गए। विधायक ने कहा कि इस मामले में दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा। Gonda: लोन स्वीकृत करने के बदले पैसे मांगने के आरोप पर आयुक्त का कड़ा एक्शन, डीएम से 10 दिन में मांगी रिपोर्ट
अपर पुलिस अधीक्षक बोले- चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छपिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि प्रतिबंध पशु के मांस पाए जाने की सूचना मिली। इस सूचना पर छपिया पुलिस तत्काल पहुंचकर जांच की। मौके से ही एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। प्रकरण के संबंध में थाना छपिया पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसी प्रकरण में क्षेत्राधिकारी मनकापुर द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही पाए जाने के कारण चौकी प्रभारी समेत दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।