Gonda News: कानून व्यवस्था को स्वस्थ दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी ने एक बार फिर 11 उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें एक को थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि 10 सब इंस्पेक्टर को चौकी और थाने पर तैनात किया गया है।
Gonda: पुलिस की नई पहल 10 हजार महिलाओं और छत्राओं से लिया फीडबैक, 136 को रेड कार्ड, जाने पूरा मामला
किसे कहां मिली तैनाती, देखें पूरी लिस्ट
नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौकी ढेमवाघाट चौकी प्रभारी मयंक वर्मा को थाना छपिया के हथियागढ़ चौकी का प्रभारी बनाया गया है। नवाबगंज थाने पर तैनात उप निरीक्षक उत्कर्ष पांडे को चौकी प्रभारी ढेमवा घाट बनाया गया है। संजीव चौहान को कटरा बाजार थाने की माधवपुर चौकी से थाना कौड़िया, मोतीगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार गिरी को माधवपुर चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक केदार राम को पुलिस लाइन से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव को धानेपुर थाने से पुलिस लाइन, उप निरीक्षक उमाशंकर प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना वजीरगंज, उपनिरीक्षक रमेश यादव को पुलिस लाइन से धानेपुर, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव को खरगूपुर से तरबगंज, उपनिरीक्षक राकेश कुमार को कोतवाली नगर से थाना छपिया, उपनिरीक्षक गौरव कुमार को करनैलगंज से मीडिया सेल में तैनाती दी गई।