इन अधिकारियों को जांच के लिए किया गया नामित
डीएम ने प्रत्येक विकासखंड के लिए वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। नामित अधिकारियों में जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता (जल निगम, लघु सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग) सहित अन्य तकनीकी अधिकारी सम्मिलित हैं।Gonda News: डीएम का भ्रष्टाचार के मामले में ताबड़तोड़ एक्शन, 11 लेखपालों पर गिरी गाज, ऐसे किया खेल
7 दिनों के भीतर सभी नामित अधिकारी को जांच कर 7 दिनों के भीतर देनी होगी रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने सभी नामित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत सात दिवस की समयावधि में स्थलीय सत्यापन कार्य पूर्ण कर निर्धारित प्रारूप में जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करेंगे। जांच उपरांत यदि किसी कार्यदायी संस्था या संबंधित अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण एवं जनहितकारी योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा वित्तीय अनियमितता को सहन नहीं किया जाएगा। कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं ग्रामीण जनविश्वास बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है।