आरोपियों के पास से 12 लाख एक कार कुछ अन्य कागजात बरामद किया
दरअसल उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा 16 और 17 अप्रैल को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा कराई गई थी। भर्ती परीक्षा में फर्जी प्रश्न पत्र बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को यूपीएसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से करीब 12 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। तीनों से ठगी रैकेट के संबंध में पूछताछ की जा रही है।परीक्षा में फर्जी पेपर से नहीं आए सवाल, फिर ऐसे खुली पोल
फर्जी पेपर से परीक्षा में प्रश्न ना आने को लेकर कुछ अभ्यर्थियों और आरोपियों से लखनऊ के वेब सिनेमा के पास आपस में कहा सुनी हो रही थी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बैजनाथ पाल ने कहा कि वह गोंडा में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। विनय पाल, बैजनाथ का छोटा भाई है।पूछताछ में बैजनाथ ने बताया कि वह फर्जी पेपर बनाकर अभ्यर्थियों को पढ़ाता था। एक पेपर के लिए 35 लाख रुपये तक लिए जाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छात्रों को पेपर पढ़ाने के बाद वे सबूत मिटाने के लिए फर्जी प्रश्नपत्र जला देते थे।