scriptGhazipur News: आरओ का पानी न मिलने पर भिड़े घराती बाराती, बिना शादी लौटी बारात | Ghazipur News: Gharaati and baraatis clashed when RO water was not available, baraat returned without marriage | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur News: आरओ का पानी न मिलने पर भिड़े घराती बाराती, बिना शादी लौटी बारात

एक गांव में आई बारात में आरओ के बोतल बंद पानी को लेकर घराती और बाराती दोनों भीड़ गए। बाद में पुलिस थाने में हुई पंचायत के बाद बारात बिना शादी के हो वापस लौट गई।

गाजीपुरApr 19, 2025 / 12:44 pm

Abhishek Singh

गाजीपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक गांव में आई बारात में आरओ के बोतल बंद पानी को लेकर घराती और बाराती दोनों भीड़ गए। बाद में पुलिस थाने में हुई पंचायत के बाद बारात बिना शादी के हो वापस लौट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर के जमानियां में एक विवाह समारोह में पीने के पानी को लेकर हुए विवाद ने दो परिवारों का रिश्ता तोड़ दिया। सुहवल थाना क्षेत्र से आई बारात रेवतीपुर थाना क्षेत्र के गांव में पहुंची थी। बीते देर रात को द्वारचार और जयमाला के बाद जब बारातियों को मंडप में बैठाया गया, तब उन्होंने आरओ का बोतलबंद पानी मांगा।

पुलिस के समझाने के बावजूद भी बिना दुल्हन बारात

घराती पक्ष ने हैंडपंप का पानी देने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई। बहस धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। नाराज लड़की पक्ष ने दूल्हे को बंधक बना लिया। बारातियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दूल्हे को मुक्त कराया। दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने समझौते की बहुत कोशिश की परंतु लड़की पक्ष शादी को तैयार नहीं हुआ। दोनों पक्षों को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद छोड़ दिया गया।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur News: आरओ का पानी न मिलने पर भिड़े घराती बाराती, बिना शादी लौटी बारात

ट्रेंडिंग वीडियो