scriptCG News: सखी सेंटर में भर्ती के लिए पात्र-अपात्रों की लिस्ट जारी, जानें कब होगा इंटरव्यू? | CG News: List of eligible and ineligible candidates released for recruitment in Sakhi Centre | Patrika News
गरियाबंद

CG News: सखी सेंटर में भर्ती के लिए पात्र-अपात्रों की लिस्ट जारी, जानें कब होगा इंटरव्यू?

CG News: नौकरी खोज रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सखी वन स्टॉप सेंटर में विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। जिसके लिए पात्र और अपात्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

गरियाबंदFeb 25, 2025 / 11:52 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: सखी सेंटर में भर्ती के लिए पात्र-अपात्रों की लिस्ट जारी, जानें कब होगा इंटरव्यू?
CG News: सखी वन स्टॉप सेंटर गरियाबंद में पैरा लीगल कार्मिक (वकील), पैरा मेडिकल कार्मिक और सुरक्षा गार्ड (नाइट गार्ड) के विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए आवेदन मिलने के बाद प्रशासन ने पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों को लेकर 10 फरवरी तक दावा-आपत्ति मांगी थी। 7 दावा आपत्ति आई।
यह भी पढ़ें

CG Job Alert: 300 पदों पर निकली बंपर भर्ती, पेपर जमा करते ही मिलेगी नौकरी, देखें डिटेल्स

CG News: इसका चयन समिति ने निराकरण किया। अब वॉक-इन इंटरव्यू और कौशल परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची को महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल और गरियाबंद जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू और कौशल परीक्षा के लिए दिनांक, स्थान और समय की जानकारी अलग से सूचना पत्र और मोबाइल के जरिए दी जाएगी।

Hindi News / Gariaband / CG News: सखी सेंटर में भर्ती के लिए पात्र-अपात्रों की लिस्ट जारी, जानें कब होगा इंटरव्यू?

ट्रेंडिंग वीडियो