Boots For Women: सर्दियों का मौसम आते ही फैशन में बूट्स का ट्रेंड काफी बढ़ जाता है। ठंड के मौसम में विंटर ड्रेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बूट सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आप भी अपने पुराने कैजुअल जूतों से बोर हो चुकी हैं तो इस बार अपने वॉर्डरोब में कुछ नए और स्टाइलिश बूट्स शामिल कर सकती हैं।
ये बूट्स न सिर्फ आपको गर्म रखेंगे, बल्कि आपके पूरे लुक को भी नया और स्टाइलिश बना देंगे। आइए जानते हैं, इस सीजन के 5 ट्रेंडिंग बूट्स (Boots For Women) के बारे में जिन्हें आप कैरी कर जबरदस्त हॉट और स्टाइलिश दिख सकते हैं।
Boots For Women: 1. जिप ब्राउन बूट्स (Zip Brown Boots)
अगर आप क्लासी और सिंपल लुक चाहती हैं तो जिप ब्राउन बूट्स आपके लिए परफेक्ट हैं। इन बूट्स की जिप डिटेलिंग इन्हें और भी स्टाइलिश बनाती है। आप इन्हें जीन्स, स्कर्ट या फिर विंटर ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। ये बूट्स आउटडोर और पार्टीज दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
2. लेस ब्लैक बूट्स (Lace Black Boots)
ब्लैक कलर कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता और लेस ब्लैक बूट्स इस बात को और साबित करते हैं। ये बूट्स वर्सेटाइल हैं और इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। इनकी लेस डिटेलिंग इन्हें सिंपल और एलिगेंट बनाती है। आप इन्हें ऑफिस, डिनर डेट या किसी कैजुअल आउटिंग के लिए ट्राय कर सकती हैं।
अगर आप न्यूट्रल और सॉफ्ट टोन पसंद करती हैं, तो बेज बूट्स को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। ये बूट्स बेहद सॉफ्ट और स्टाइलिश लुक देते हैं। इन्हें स्वेटर ड्रेसेस, शॉर्ट स्कर्ट्स या कोट्स के साथ पहनकर आप आसानी से एक सटल और एलिगेंट लुक पा सकती हैं।
4. लेस ब्राउन बूट्स (Lace Brown Boots)
अगर आप एक रस्टिक और कैजुअल वाइब चाहती हैं तो लेस ब्राउन बूट्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये बूट्स न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि आपको ट्रेंडी भी दिखाते हैं। आप इन्हें डेनिम्स, लेगिंग्स और लॉन्ग कोट्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
ब्लैक प्लेन बूट्स क्लासिक और टाइमलेस होते हैं। ये बूट्स न केवल देखने में आकर्षक होते हैं, बल्कि इन्हें हर तरह के आउटफिट्स के साथ आसानी से पहना जा सकता है। इनका सिंपल डिजाइन उन्हें हर मौके के लिए परफेक्ट बनाता है।
1. सही साइज चुनें: फुटवियर खरीदते वक्त सबसे जरूरी है कि आप अपनी सही साइज का चुनाव करें। बहुत टाइट या बहुत ढीले बूट्स पहनने से आपका लुक खराब हो सकता है।
2. आउटफिट से मेल करें: बूट्स का रंग और डिजाइन आपके आउटफिट से मैच होना चाहिए। न्यूट्रल और बेसिक शेड्स ज्यादा वर्सेटाइल रहते हैं। 3. कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखें: बूट्स के साथ स्वेटर, लॉन्ग कोट और स्कार्फ जैसे लेयर्स को मिलाएं। ये आपको न केवल गर्मी देंगे, बल्कि स्टाइल में भी चार चांद लगा देगा।
Hindi News / Fashion / Boots For Women: सर्दी में कैजुअल जूते पहनकर हो गई हैं बोर तो कैरी करें ये 5 ट्रेंडिंग बूट्स