scriptगोमती एक्सप्रेस के पहिए की ब्रेक बाइंडिंग ठीक कर रहे थे टेक्नीशियन, फिर जो हुआ जानकर रह हो जाएंगे हैरान | Technicians repairing brake binding of Gomti Express coach, while train moving | Patrika News
इटावा

गोमती एक्सप्रेस के पहिए की ब्रेक बाइंडिंग ठीक कर रहे थे टेक्नीशियन, फिर जो हुआ जानकर रह हो जाएंगे हैरान

Railway employees working under coach, suddenly train started इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। डिब्बे के नीचे टेक्नीशियन काम कर रहे थे। उसी समय सिग्नल को हरा कर दिया गया और गाड़ी चल दी। डिप्टी एसएस को निलंबित कर दिया गया है।

इटावाFeb 15, 2025 / 03:39 pm

Narendra Awasthi

इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन
Railway employees working under coach, suddenly train started इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप पहुंच गया। जब लखनऊ से दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस के डिब्बे की ब्रेक बाइंडिंग में गड़बड़ी आ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तीन रेलवे टेक्नीशियन ब्रेक बाइंडिंग ठीक कर रहे थे। इसी बीच अचानक ट्रेन का सिंगल हरा हो गया और गाड़ी जल्दी दी। दो कर्मचारी किसी प्रकार बाहर निकल आए। लेकिन तीसरा डिब्बे के नीचे ही फंस गया। संजोग से उसके हाथ में लोहे का रॉड को पकड़ लिया और वह डिब्बे के घसीटता चला गया। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। वरिष्ठ मंडल प्रचलन प्रबंधक ने डिप्टी स्टेशन अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जांच के आदेश दिये हैं। ‌
यह भी पढ़ें

पान मसाला उद्यमी के यहां छापा, भारी मात्रा में सोना-नगदी बरामद, नौकर भी करोड़ों के मालिक

उत्तर प्रदेश के इटावा में लखनऊ से नई दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस के कोच नंबर डी-7 में गड़बड़ी आ गई। ब्रेक बाइंडिंग में गड़बड़ी आ गई। जिसे ठीक करने के लिए तीन रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। डिब्बे के नीचे काम कर रहे थे। इसी बीच डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने बिना किसी जानकारी के सिग्नल हरा कर दिया। इसके साथ ही गाड़ी चल पड़ी। गाड़ी चलती देख काम कर रहे कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया। दो कर्मचारी बाहर निकल आए। लेकिन एक कर्मचारी ट्रेन डिब्बे के नीचे ही फंस गया। जो ट्रेन के साथ काफी दूर तक घसीटता चला गया। शोर-शराबा सुनकर यात्रियों ने चेन पुलिंग की। गाड़ी रुकने के बाद रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन

क्या कहते हैं जनसंपर्क अधिकारी?

इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग में समस्या के कारण गोमती एक्सप्रेस को इटावा में रोका गया था। रेल कर्मचारियों के काम करने के दौरान ट्रेन चल दी। जिसमें एक कर्मचारी फंस गया। डिप्टी स्टेशन अधीक्षक साकेत कुमार की प्रथम दृष्टया लापरवाही पाई गई है। जिसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच एससीएम टूंडला को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर एसीएम में अपनी जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Etawah / गोमती एक्सप्रेस के पहिए की ब्रेक बाइंडिंग ठीक कर रहे थे टेक्नीशियन, फिर जो हुआ जानकर रह हो जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो