कमरा नंबर 101 में उस रात क्या हुआ?
घटना शुक्रवार रात की है जब रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के कमरा नंबर 101 में मोहित यादव का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जांच के दौरान पुलिस को उसका मोबाइल फोन मिला जिसमें दो मिनट लंबा एक सुसाइड वीडियो मौजूद था। इस वीडियो में मोहित ने अपनी पीड़ा को शब्दों में बयां किया और बताया कि वह किन परिस्थितियों से गुजर रहा था। कमरा नंबर 108 में मोहित यादव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसके बाद फांसी के फंदे पर झूल गया। वीडियो में मोहित ने बताया कि उसकी शादी प्रेम विवाह थी और यह रिश्ता बिना किसी दहेज की मांग के हुआ था। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी प्रिया यादव के साथ सात साल से रिश्ते में था। लेकिन शादी के बाद उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष की ओर से उस पर लगातार मानसिक दबाव बनाया जा रहा था।
दहेज केस में फंसाने की मिल रही थी धमकी
वीडियो में मोहित यादव ने बताया कि पत्नी का शिक्षक के पद पर चयन होने के बाद ससुराल वालों ने उसकी पत्नी का गर्भपात कराया और उसके गहनों पर कब्जा जमा लिया। मोहित ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके परिवार वाले उसके मकान और संपत्ति को अपने नाम करने का दबाव बना रहे थे। इसके साथ ही मना करने पर झूठे दहेज के केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। उसका यह भी कहना था कि पत्नी के भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
किसी नाले में बहा दिया जाए
वीडियो में भावुक होते हुए मोहित यादव ने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला, तो उसकी अस्थियों को किसी नाले में बहा दिया जाए। मोहित के भाइयों ने बताया कि शुक्रवार की शाम मोहित घर से कोटा जाने की बात कहकर निकला लेकिन उसने पहले इटावा में रुकने की बात की थी। सुबह छह बजे उसने अपने भाई को वीडियो भेजा, उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। परिवार दिनभर उसे ढूंढता रहा फिर देर रात पुलिस से उसकी मौत की खबर मिली। पुलिस ने होटल का कमरा, मोबाइल फोन, वीडियो और अन्य दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी मोहित के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि वीडियो और गवाहों के बयान के आधार पर की जाएगी।