उत्तर प्रदेश के इटावा में आगामी 18 अप्रैल को शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जिसको देखते हुए कल सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा। स्कूल और कॉलेज में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 18 अप्रैल को परिषद से संचालित परिषदीय विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में यह आदेश लागू होगा।
बैंक और एलआईसी में भी रहेगी छुट्टी
बैंक यूनियन की तरफ से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 18 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में भी बंदी रहेगी। यह अप्रैल महीने का आखिरी सार्वजनिक अवकाश है। आगामी 12 मई सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जबकि आगामी 7 जून शनिवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन बकरीद है।