scriptUPSC Topper Shakti Dubey बायोकेमिस्ट्री में हैं गोल्डमेडलिस्ट, जानें किस प्रयास में मिला मुकाम सहित अन्य 5 खास बातें | UPSC Topper Shakti Dubey is a gold medalist in Biochemistry Shakti Dubey upsc attempt | Patrika News
शिक्षा

UPSC Topper Shakti Dubey बायोकेमिस्ट्री में हैं गोल्डमेडलिस्ट, जानें किस प्रयास में मिला मुकाम सहित अन्य 5 खास बातें

Shakti Dubey: कोरोना महामारी के समय 2020 में वे पूरी तरह प्रयागराज में रहकर पढ़ाई में जुट गईं। 2023 में यूपीएससी परीक्षा में महज दो अंकों से चयन से चूकने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार परिश्रम करती रहीं।

भारतApr 22, 2025 / 06:10 pm

Anurag Animesh

UPSC Topper Shakti Dubey

UPSC Topper Shakti Dubey

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पहला स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। यह सफलता उन्हें उनके तीसरे प्रयास में मिली है। बचपन से ही मेधावी रहीं शक्ति ने शिक्षा के क्षेत्र में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।

UPSC Topper Shakti Dubey: BHU से हुई है पढ़ाई


शुरूआती शिक्षा की बात करें तो शक्ति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एसएमसी घूरपुर से पूरी की और इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की, जहां वे गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। आगे की पढ़ाई उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में M.sc कर पूरी की, इसमें भी उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया। शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और प्रयागराज तथा दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी को जारी रखा। शक्ति ने M.Sc. करने के बाद कुछ समय के लिए पढ़ाने का काम भी किया। छात्रों को उन्होंने कई महीनों तक ट्यूशन भी पढ़ाया था।

Shakti Dubey: महज दो अंकों से चूक गया था चयन


कोरोना महामारी के समय 2020 में वे पूरी तरह प्रयागराज में रहकर पढ़ाई में जुट गईं। 2023 में यूपीएससी परीक्षा में महज दो अंकों से चयन से चूकने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार परिश्रम करती रहीं। आखिरकार 2024 में उन्होंने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया।

Shakti Dubey: पिता पुलिस में कार्यरत


शक्ति के पिता देवेंद्र द्विवेदी प्रयागराज में डीपीएस और एडीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में पेशकार के रूप में कार्यरत हैं। मूल रूप से बलिया जिले के बैरिया तहसील के रामपुर गांव निवासी उनके परिवार में मां प्रेमा दुबे गृहणी हैं, जुड़वां बहन प्रगति प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं और छोटे भाई आशुतोष एमसीए की पढ़ाई कर रहे हैं। पूरे परिवार को शक्ति की इस उपलब्धि पर गर्व है।

Shakti Dubey UPSC: टॉप 10 में लड़कियों का रहा बोलबाला


दूसरे रैंकों की बात करें तो इस बार की परीक्षा में दूसरे स्थान पर हरियाणा की हर्षिता गोयल रहीं। डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौथे से छठे स्थान तक क्रमशः शाह मार्गी चिराग, आकाश गर्ग और कोमल पुनिया रहे। वहीं, टॉप-10 में आयुषी बंसल, राज कृष्ण झा, आदित्य विक्रम अग्रवाल और मयंक त्रिपाठी जैसे प्रतिभागियों ने भी स्थान बनाया।

UPSC Topper: जानें 5 खास बातें

Hindi News / Education News / UPSC Topper Shakti Dubey बायोकेमिस्ट्री में हैं गोल्डमेडलिस्ट, जानें किस प्रयास में मिला मुकाम सहित अन्य 5 खास बातें

ट्रेंडिंग वीडियो