फिलहाल बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। यूपी के अमरोहा जिले के चार केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। रविवार को हाईस्कूल की 31813 व इंटरमीडिएट की 23038 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। अब तक हाईस्कूल की 118441 व इंटरमीडिएट की 101086 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। हाईस्कूल की 61.17 प्रतिशत व इंटरमीडिएट की 58.31 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। 1880 परीक्षकों में से 1080 परीक्षक मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं।
पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट
पिछले सालों का ट्रेंड देखें अगर तो यूपी बोर्ड यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 20 अप्रैल 2025 तक जारी किया जाएगा। पिछले साल भी यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं- 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। कहां देखें रिजल्ट (UP Board Result Important Links)
इन वेबसाइट की मदद से यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं-
–upmsp.edu.in
–results.upmsp.edu.in
–upmspresults.up.nic.in results.gov.in
–results.nic.in
कब हुई थी परीक्षा?
यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक किया गया था। राज्य के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 54.37 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए 27.32 लाख और 12वीं परीक्षाओं के लिए 27.05 लाख छात्र शामिल थे।