टॉप 10 केंद्रीय विद्यालय (Top 10 Kendriya Vidyalaya) की ये लिस्ट Education World रैंकिंग के आधार पर है। साथ ही स्कूलों के प्रदर्शन और लोकप्रियता के आधार पर ये लिस्ट तैयार की गई है। हालांकि, ये रैंकिंग समय समय पर बदलती रहती है। अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं। यहां देखें लिस्ट-
केंद्रीय विद्यालय स्कूल, केरल (Kendriya Vidyalaya Kerala)
केरल के तिरुवनंतपुरम में मौजूद केंद्रीय विद्यालय 1964 में स्थापित किया गया था। केरल का ये केवी अपनी बेहतरीन शिक्षा और खेल सुविधाओं के कारण हमेशा टॉप रैंकिंग में रहता है। यह सबसे पुराने केंद्रीय विद्यालय में से एक है। इस स्कूल को एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग में ‘सरकारी डे स्कूल’ श्रेणी में अखिल भारतीय स्तर पर 7वां स्थान प्राप्त हुआ है।केंद्रीय विद्यालय तमिलनाडु (Kendriya Vidyalaya Tamil Nadu)
आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के कैंपस में स्थित चेन्नई (तमिलनाडु) देश का काफी पुराना केवी है। इस केवी के स्कूल की विशेषता ये है कि आईआईटी कैंपस में होने की वजह से यहां साइंटिफिक माहौल और संसाधन उपलब्ध हैं। ऐसे में यहां के छात्र साइंस और मैथ्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। यह भी पढ़ें
अब डॉक्टर बनना होगा आसान, MBBS की सीटों में हुआ इजाफा
केंद्रीय विद्यालय महाराष्ट्र (Kendriya Vidyalaya Maharashtra)
महाराष्ट्र के पवई में केंद्रीय विद्यालय का स्कूल भी टॉप केवीएस (Top KVs) में आता है। ये मुंबई के IIT कैंपस में है। इस स्कूल को तकनीक और इंजीनियरिंग में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए बेस्ट माना गया है। महाराष्ट्र स्थित इस केवी को बेहतरीन शिक्षा और को-करिकुलर एक्टिविटीज के लिए पहचाना जाता है।केंद्रीय विद्यालय गुजरात (Kendriya Vidyalaya Gujarat)
गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद केंद्रीय विद्यालय सबसे पुराने और बेहतरीन स्कूलों में से एक है। ये स्कूल शिक्षा में तो अव्वल है ही। साथ ही खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हमेशा आगे रहता है। यह भी पढ़ें
Bihar Home Guard Physical Test: फिजिकल टेस्ट में भूल से भी न करें ये गलती…जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा
केंद्रीय विद्यालय दिल्ली (Kendriya Vidyalaya Delhi)
दिल्ली कैंट का ये केवी दिल्ली में मौजूद सभी केंद्रीय विद्यालयों में से सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित है। यह सैन्य क्षेत्र में स्थित है। ये स्कूल अपने डिसिप्लिन, अच्छे रिजल्ट्स और NCC जैसी गतिविधियों के लिए जाना जाता है।केंद्रीय विद्यालय कोच्चि (केरल) (Kendriya Vidyalaya Kerala)
केरल के कोच्चि में स्थित यह केंद्रीय विद्यालय नेवल बेस पर स्थित है। यह स्कूल अपनी अनुशासन, पढ़ाई और सुविधाओं के लिए जाना जाता है। साइंस और आर्ट्स में यहां के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं।केंद्रीय विद्यालय जालंधर कैंट (Kendriya Vidyalaya Jalandhar Cantt)
यह केंद्रीय विद्यालय पंजाब के प्रमुख केवी में से एक है। खेल में यह केवी काफी आगे है। यहां के छात्र खेल में राष्ट्रीय स्तर के विजेता रहे हैं। वहीं यहां का शैक्षणिक रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। यह भी पढ़ें