इन जानकारियों की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। उन्हें खुद ही इसे डाउनलोड करना होगा। AISSEE एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (How to Download Sainik School Admit Card 2025)
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
–होम पेज पर AISSEE Admit Card 2025 Download के लिंक पर क्लिक करें
–सभी लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें
–इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
–इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
एडमिट कार्ड पर लिखी होंगी ये सभी डिटेल्स
–सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम के लिए जारी एडमिट कार्ड में दर्ज होंगी ये डिटेल्स-
–कैंडिडेट का नाम –पिता का नाम –जन्म तिथि –लिंग –श्रेणी –कैंडिडेट का पता –रजिस्ट्रेशन संख्या –आधार संख्या –परीक्षा तिथि –परीक्षा समय रोल नंबर
एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर (NTA Helpline Number)
यदि किसी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो वो एनटीए द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या NTA को aissee@nta.ac.in पर मेल लिख सकते हैं।