scriptRSMSSB: राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जान लें योग्यता, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी | RSMSSB Application for Rajasthan Roadways Conductor Recruitment starts today Rajasthan Conductor Vacancy 2025 | Patrika News
शिक्षा

RSMSSB: राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जान लें योग्यता, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी

Conductor Bharti: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 22 नवंबर 2025 को आयोजित होगी।

जयपुरMar 27, 2025 / 12:12 pm

Anurag Animesh

Rajasthan Conductor Vacancy 2025

Rajasthan Conductor Vacancy 2025

Rajasthan Conductor Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने “राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025” के लिए 27 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में 500 कंडक्टर पदों को भरा जाएगा, जिनमें 456 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 44 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-5 वेतनमान दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2025 है।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- REET Answer Key 2024: रीट आंसर की हुई जारी, सीधे इस लिंक से करें डाउनलोड

Rajasthan Conductor Recruitment: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट जाएगी। इन्हीं श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। साथ ही आवेदक को 10वीं पास होना अनिवार्य है। कंडक्टर का वैध लाइसेंस व बैज होना भी आवश्यक है।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Homeguard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए ये डाक्यूमेंट्स है जरुरी, जानें अन्य जरुरी बातें

RSMSSB: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 22 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। वहीं इसका परिणाम 23 फरवरी 2026 को घोषित किया जाएगा। परीक्षा में 100 MCQ सवाल पूछे जाएंगे।

Rajasthan Conductor Vacancy 2025: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


आवेदन के लिए सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी को आवेदन शुल्क 600 रूपये और नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी के लिए 400 और दिव्यांगजन को 400 रुपये देने होंगे।

Hindi News / Education News / RSMSSB: राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जान लें योग्यता, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो