Rajasthan Conductor Recruitment: ये होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट जाएगी। इन्हीं श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। साथ ही आवेदक को 10वीं पास होना अनिवार्य है। कंडक्टर का वैध लाइसेंस व बैज होना भी आवश्यक है।
RSMSSB: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 22 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। वहीं इसका परिणाम 23 फरवरी 2026 को घोषित किया जाएगा। परीक्षा में 100 MCQ सवाल पूछे जाएंगे।
Rajasthan Conductor Vacancy 2025: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी को आवेदन शुल्क 600 रूपये और नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी के लिए 400 और दिव्यांगजन को 400 रुपये देने होंगे।