scriptRPSC Admit Card: इस तारीख को जारी होगा राजस्थान कृषि अधिकारी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, नोट कर लें डेट | rpsc Admit card for Rajasthan Agriculture Officer Exam will be released on 17 april | Patrika News
शिक्षा

RPSC Admit Card: इस तारीख को जारी होगा राजस्थान कृषि अधिकारी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, नोट कर लें डेट

RPSC Agriculture Officers Exam: इस भर्ती के माध्यम से कुल 241 रिक्त पदों पर भर्ती की है। इसमें से असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (NSA) के 115, स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 18, एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 100 पदों…

जयपुरApr 10, 2025 / 11:45 am

Anurag Animesh

RPSC Admit Card

RPSC Admit Card

RPSC Agriculture Officers Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जारी कर दी है। एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और SSO पोर्टल पर जारी की जाएगी। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी इन पोर्टलों के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड 17 अप्रैल 2025 को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल 2025, रविवार को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी।
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के ये हैं परीक्षा सेंटर, देखिए पूरी लिस्ट

RPSC Admit Card: ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करें।
इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुलकर सामने आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
ऐसे भी हो सकेगा डाउनलोड
sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें।
“Citizen Apps (G2C)” में जाएं और “Recruitment Portal” चुनें।
संबंधित परीक्षा के लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

RPSC: इतने पदों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 241 रिक्त पदों पर भर्ती की है। इसमें से असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (NSA) के 115, स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 18, एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 100 पदों, असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (SA) के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से 9 नवंबर 2024 तक चली थी।

Hindi News / Education News / RPSC Admit Card: इस तारीख को जारी होगा राजस्थान कृषि अधिकारी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, नोट कर लें डेट

ट्रेंडिंग वीडियो