Pashu Parichar Result: यदि वेबसाइट नहीं खुल रही तो क्या करें
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि वेबसाइट पर परिणाम देखने में कोई समस्या आ रही हो या लिंक न खुले, तो घबराएं नहीं। परीक्षार्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। वहां परिणाम की पीडीएफ साझा की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी आसानी से अपना नाम खोज सकते हैं। साथ ही बोर्ड के सचिव ने भी रिजल्ट फाइल के लिंक को अपने “X” हैंडल पर साझा किया है। इसलिए रिजल्ट वहां से भी चेक किया जा सकता है।RSMSSB: तीन गुना अधिक उम्मीदवारों को अगले चरण का मौका
बोर्ड ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया के अगले चरण में तीन गुना अधिक उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।