IRCTC: इन पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाली है, इसलिए जो भी उम्मीदवार इसमें शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 25 अप्रैल 2025 तक अपना आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा। तय समय के बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जाएंगे।
IRCTC Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (Graduation), बीएससी (B.Sc), बीटेक (B.Tech) या बीई (B.E) जैसी डिग्री होनी चाहिए। अगर किसी अभ्यर्थी के पास ये योग्यता है तो वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु की बात करें तो अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
IRCTC Recruitment 2025: बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन
इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू या डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।