Nidhi Tewari Education: निधि तिवारी का करियर और अनुभव
निधि तिवारी नवंबर 2022 से PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्य कर रही थीं। इससे पहले, उन्होंने विदेश मंत्रालय के डिसआर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के तौर पर सेवाएं दी थीं। उन्होंने 2013 की सिविल सेवा परीक्षा पास कर भारतीय विदेश सेवा में प्रवेश किया था। उन्होंने इस परीक्षा में रैंक 96 हासिल किया था। इससे पहले वे वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कमर्शियल टैक्स) के रूप में कार्यरत थीं। प्रधानमंत्री कार्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान निधि तिवारी ने विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर काम किया। उनकी रिपोर्टिंग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को थी। राजस्थान से जुड़े प्रशासनिक मामलों में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Nidhi Tewari Salary: इतनी मिलेगी सैलरी
प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी का वेतन पे मैट्रिक्स स्तर-14 के अनुसार निर्धारित किया गया है, जो प्रति माह 1,44,200 रूपये है। इसमें महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और यात्रा भत्ता जैसे अन्य लाभ अतिरिक्त रूप से शामिल होते हैं, जिससे कुल वेतन लगभग 2 लाख रूपये प्रति माह हो सकता है।
Nidhi Tewari: वाराणसी की रहने वाली हैं निधि
निधि तिवारी मूलतः उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली हैं। बनारस लोकसभा क्षेत्र का ही पीएम मोदी नेतृत्व करते हैं। UPSC परीक्षा पास करने से पहले वाराणसी में ही निधि तिवारी असिस्टेंट कमिश्नर (कमर्शियल टैक्स) के रूप में कार्य कर रही थीं। बनारस में अपने नौकरी के दौरान ही निधि UPSC परीक्षा की तैयारी भी कर रही थीं।