कब होगी परीक्षा (NEET MDS Exam Date)
नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। नीट ऑफिशियल शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार, NEET MDS परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानि कि 15 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा। वहीं परीक्षा का रिजल्ट मई में 19 तारीख को संभावित है।
नीट एमडीएस परीक्षा पैटर्न (NEET MDS Exam Pattern)
नीट एमडीएस 2025 परीक्षा दो सेक्शन में होगी, सेक्शन ए में 100 प्रश्न होंगे और उन्हें 75 मिनट में पूरा करना होगा। वहीं सेक्शन बी में 140 प्रश्न होंगे और उन्हें 105 मिनट में पूरा करना होगा। कैंडिडेट्स दूसरे सेक्शन में तभी जा सकते हैं जब उनका पहला सेक्शन पूरा हो जाएगा। एक बार समय खत्म हो जाए तब छात्र अपना कोई भी उत्तर चेक या पूरा नहीं कर पाएंगे। एनबीईएमएस ने जारी किया टोल फ्री नंबर (NBEMS Toll Free Number)
एनबीईएमएस ने कहा कि यदि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उनके पास कोई सवाल हों तो वे NBEMS द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। NBEMS द्वारा जारी टोल फ्री नंबर है +91-7996165333 , इस नंबर पर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक सवाल किया जा सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (NEET MDS Exam Steps To Download)
नीट एमडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप इसे इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन करें अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
नीट एमडीएस क्या है? (NEET MDS Kya Hai)
नीट एमडीएस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन देश भर में डेंटल कॉलेजों में MDS कोर्सेज में प्रवेश के लिए किया जाता है। एम्स नई दिल्ली के अलावा, अखिल भारतीय कोटा (AIQ) की 50% सीटें, साथ ही सरकारी और निजी डेंटल कॉलेजों और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में राज्य कोटा की सीटें, NEET MDS स्कोर के माध्यम से भरी जाएंगी। इतना ही नहीं NEET MDS Score के आधार पर आर्मी डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए आवेदन करने वाले डेंटल सर्जनों को भी दाखिला मिलता है।