केवी ने जारी किया नोटिस
केवी ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया। आधिकारिक नोटिस में कहा गया, “शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में नए प्रवेश के संबंध में इस कार्यालय के पत्र संख्या 05.03.2025 के क्रम में, यह सूचित किया जाता है कि बालवाटिका-1 और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24.03.2025 (रात 10:00 बजे तक) तक बढ़ा दी गई है।” उम्र सीमा
बालवाटिका-1, 2 और 3 के लिए 31 मार्च 2025 तक बच्चे की उम्र क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
केवी में 25 प्रतिशत ऐसी सीट आरक्षित हैं, जिस पर प्रवेश पाने वाले छात्रों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। साथ ही, आरटीई कोटे के तहत प्रवेश पाने वाले बच्चों को कक्षा 1 में दाखिला मिलने के बाद कक्षा 8 तक छूट और रियायतें मिलती रहेंगी।
ऐसे करें आवेदन (KVs Admission How to Apply)
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं –होम पेज पर केवी एडमिशन का एक लिंक उपलब्ध होगा उस पर क्लिक करें –रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें –अब आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें –अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउलोड कर लें