scriptJEE Mains 2025: एडमिट कार्ड के अलावा ये डॉक्यूमेंट ले जाना बेहद जरूरी, जान लें ड्रेस कोड सहित अन्य जरुरी गाइडलाइन | JEE Mains 2025 documents required for JEE Mains session 2 exam guidelines including dress code for JEE Mains 2025 | Patrika News
शिक्षा

JEE Mains 2025: एडमिट कार्ड के अलावा ये डॉक्यूमेंट ले जाना बेहद जरूरी, जान लें ड्रेस कोड सहित अन्य जरुरी गाइडलाइन

JEE Mains 2025 Guideline: परीक्षा के दौरान टॉयलेट ब्रेक लेने पर अभ्यर्थी की दोबारा तलाशी और बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। जेईई मेन के दोनों सत्रों के…

भारतApr 01, 2025 / 11:35 am

Anurag Animesh

JEE Mains 2025

JEE Mains 2025

JEE Mains 2025: जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र की परीक्षा 02 अप्रैल 2025, बुधवार से शुरू हो रही है। National Testing Agency (NTA) ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी है। सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सुबह 7 से 8:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा, जबकि दोपहर 3 से 6 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए एंट्री दोपहर 1 से 2:30 बजे तक होगी। निर्धारित समय के बाद पहुंचने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह परीक्षा देश और विदेश के 331 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की फ्रिस्किंग और बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं और उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र में दिए गए बारकोड स्कैन कराकर लैब आवंटित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- NMRC: बिना लिखित परीक्षा के नोएडा मेट्रो में नौकरी पाने का मौका, लाखों में मिलेगी सैलरी

JEE Mains 2025 Guideline: जरूरी दस्तावेज और नियम


एडमिट कार्ड (प्रिंटेड कॉपी)
पासपोर्ट साइज फोटो (4 प्रतियां)
स्व-घोषणा पत्र (सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म)
असली पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
पारदर्शी पेन और पारदर्शी पानी की बोतल
मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, किताबें या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन के दौरान आधार नंबर प्रदान नहीं किया था, उन्हें प्रवेश पत्र के साथ दिए गए अंडरटेकिंग फॉर्म को भरकर लाना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- Railway Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में साथ काम करने का मौका, हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स

JEE Main Dress Code: जान लें ड्रेस कोड दिशानिर्देश

पुरुष उम्मीदवारों के लिए
मेटल बकल वाली बेल्ट या भारी कपड़े न पहनें।
टोपी, मफलर या किसी भी प्रकार का सिर ढकने वाला कपड़ा न पहनें।
मोटे तलवों वाले जूते पहनने से बचें, साधारण सैंडल या चप्पल पहनें।
अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट, घड़ी आदि पहनने की अनुमति नहीं होगी।

महिला उम्मीदवारों के लिए
स्टोल, दुपट्टा या स्कार्फ न पहनें।
भारी गहने या धातु के आभूषण न पहनें।
कपड़े हल्के और आरामदायक होने चाहिए।
उम्मीदवार जींस पहन सकते हैं, लेकिन कपड़े आरामदायक और बिना मेटल बटन वाले होने चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- CBSE: सीबीएसई ने जारी किया पैरेंटिंग कैलेंडर, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद स्थापित करना मकसद

JEE Mains 2025 Guideline: टॉयलेट ब्रेक के नियम


परीक्षा के दौरान टॉयलेट ब्रेक लेने पर अभ्यर्थी की दोबारा तलाशी और बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। जेईई मेन के दोनों सत्रों के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों की रैंकिंग तैयार की जाएगी। शीर्ष 2,50,000 रैंक पाने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / JEE Mains 2025: एडमिट कार्ड के अलावा ये डॉक्यूमेंट ले जाना बेहद जरूरी, जान लें ड्रेस कोड सहित अन्य जरुरी गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो